13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Yogi Adityanath ने जनकल्याण की कामना से अपने आवास पर किया रुद्राभिषेक

Yogi adityanath : गोरखपुर (gorakhpur) महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने एवं मकर संक्रांति के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर की परंपरा का निर्वहन करने के लिए यहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने बुधवार को सुबह जनकल्याण की कामना से अपने आवास में रुद्राभिषेक किया.

Yogi adityanath : गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने एवं मकर संक्रांति के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर की परंपरा का निर्वहन करने के लिए यहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुबह जनकल्याण की कामना से अपने आवास में रुद्राभिषेक किया.

इससे पहले बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही. आवास से निकलने के बाद सबसे पहले उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में विधि-विधान के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की. उसके बाद मुख्यमंत्री अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया. हमेशा की तरह उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए. आधा घंटा गोशाला में गायों के साथ गुजारने के बाद उन्होंने मंदिर कार्यालय के लालकक्ष में कुछ लोगों से मुलाकात की.

Also Read: CTET Admit Card : सीबीएसई ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

इसके बाद मुख्यमंत्री रुद्राभिषेक के लिए अपने आवास के शक्तिपीठ में पहुंचे. वहां आचार्यगण पहले से तैयारी के साथ बैठा थे. मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद गणेश वंदना और शिव पूजा के साथ दुग्ध और जल से रुद्राभिषेक का अनुष्ठान शुरू हुआ, जो एक घंटे से अधिक चला. अंत में आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया. रुद्राभिषेक कराने वाले आचार्यों में प्रधान पुरोहित के अलावा प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, डॉ. रोहित मिश्र, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, पुरुषोत्तम चौबे, बनारस से आए महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा आदि शामिल रहे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें