21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ने दिव्या चौहान और अमित चौधरी को पार्टी से किया निष्कासित

आगरा की रहने वाली दिव्या चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा में ब्रज क्षेत्र मंत्री के पद पर तैनात थी. कुछ समय पहले बमरौली कटारा निवासी रिहान खान ने दिव्या चौहान व उसके भाई उपदेश चौहान पर फॉर्च्यूनर गाड़ी का सौदा करने के मामले में केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि गाड़ी का सौदा 30.25 लाख में तय हुआ था.

Agra News: उत्‍तर प्रदेश के आगरा जनपद में बीजेपी की महिला पदाधिकारी के ऊपर धोखाधड़ी और मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. साथ ही पार्टी के एक और पदाधिकारी को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ने दोनों के निष्कासन का पत्र जारी किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा की रहने वाली दिव्या चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा में ब्रज क्षेत्र मंत्री के पद पर तैनात थी. कुछ समय पहले आगरा के बमरौली कटारा निवासी रिहान खान ने दिव्या चौहान और उसके भाई उपदेश चौहान पर फॉर्च्यूनर गाड़ी का सौदा करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. और आरोप लगाया था कि गाड़ी का सौदा 30.25 लाख में तय हुआ था. उसके बाद 27.25 लाख उसने दिव्या चौहान को दे दिए, लेकिन उसके बावजूद उसे फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं दी गई और उसके साथ मारपीट की गई. जब उसने मुकदमा दर्ज कराया तो दिव्या चौहान उसके भाई के गुर्गों ने पीड़ित को जबरन पीटा और उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. हालांकि पुलिस ने अगले ही दिन फॉर्च्यूनर कार बरामद कर ली लेकिन अभी तक दिव्या चौहान और उसका भाई उपदेश चौहान फरार चल रहे हैं.

बीजेपी ब्रज क्षेत्र मंत्री दिव्या चौहान और उसके भाई द्वारा किए गए इस कृत्य के बाद पार्टी की काफी छवि खराब हो रही थी. ऐसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ने दिव्या चौहान को पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी किया. साथ ही उन्होंने आगरा के ब्रज क्षेत्र मंत्री अमित चौधरी को भी पार्टी के पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया है.

Also Read: IND vs SA ODI: इकाना स्‍टेड‍ियम में टॉस जीतकर टीम इंड‍िया ने क‍िया पहले बॉल‍िंंग का फैसला, घटे ओवर

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel