Bareilly News: बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाने के पास मंगलवार दोपहर एक महिला थैला लेकर खड़ी थी. उसके थैले में अवैध तमंचा था. वह थैले में से बार-बार तमंचा बाहर निकाल रही थी.
राहगीरों ने की पुलिसकर्मियों से शिकायत
इसके बाद थाने के पुरुष और महिला पुलिसकर्मी आरोपी महिला से पूछताछ करने लगे. मगर, आरोपी महिला ने दौड़ लगा दी. वह थाने में तमंचा लहराते हुए घुस गई. लोगों ने बताया कि, महिला ने पुलिसकर्मियों पर तमंचा तान दिया. इससे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने काफी मुश्किल से महिला को काबू किया. इसके बाद जांच पड़ताल चल रही है.
आरोपी महिला का नाम सोनी बताया गया है. 30 वर्षीय सोनी की शादी फतेहगंज पूर्वी निवासी सुनील गुप्ता के साथ हुई है. कस्बे में चाट का ठेला लगाने वाले सुनील गुप्ता ने पत्नी को मानसिक रोगी बताया है. उनका कहना है, पत्नी काफी समय से मानसिक रोगी है. उसका इलाज चल रहा है. मगर, महिला के पास तमंचा कहां से आया, इस सवाल का जवाब सुनील गुप्ता भी नहीं दे पा रहे हैं.
आरोपी महिला से पूछताछ जारी
महिला सिपाही आरोपी महिला से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस पर महिला को छोड़ने के लिए काफी नेताओं के भी फोन आ रहे हैं. मगर, पुलिस पूरे मामले की जांच करने के बाद ही कार्रवाई या छोड़ने का फैसला लेगी.
महिला के थैले में कपड़े समेत घर का अन्य सामान भी मिला है. इस मामले में फतेहगंज पूर्वी पुलिस से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया. मगर, थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया.
रिपोर्ट - मुहम्मद साजिद, बरेली