36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP News: बरेली-अजमेर के बीच आज रवाना होगी उर्स स्पेशल, जानें किन स्टेशनों पर है ठहराव…

उर्स स्पेशल ट्रेन का मदार, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली और मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव होगा. बरेली जंक्शन से प्रतिदिन वाया दिल्ली, जयपुर, अजमेर से भुज तक जानें वाली आला हजरत एक्सप्रेस उर्स के चलते नो रूम हो गई है. इससे अकीदतमंद काफी परेशान हैं.

Bareilly: हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वें उर्स के मुबारक मौके पर आज बरेली जंक्शन से अजमेर शरीफ (अजमेर जंक्शन) को उर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. यह ट्रेन बरेली जंक्शन से चलकर कई स्टेशन पर ठहरेगी. इसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद (श्रदालुओं) ने रिजर्वेशन कराया है. उर्स का आगाज 18 जनवरी से हो चुका है. इसमें दुनिया भर से अकीदतमंद पहुंच रहे हैं.

उर्स- ए- ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती में बरेली मंडल से भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होते हैं. इसी का ख्याल रखकर उत्तर रेलवे (एनआर) ने बरेली जंक्शन और अजमेर जंक्शन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है. यह स्पेशल ट्रेन 09653 अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी को अजमेर से शाम 6:15 बजे चलकर आज सुबह 9.00 बजे बरेली जंक्शन आएगी. यह स्पेशल ट्रेन 09654 बरेली से अजमेर को वापसी दिशा में 28 जनवरी की दोपहर 12.00 बजे चलकर रात 02.50 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसमें एसी, स्लीपर, और सामान्य (जनरल) कोच लगाए गए हैं.

उर्स स्पेशल ट्रेन का मदार, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली और मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव होगा. बरेली जंक्शन से प्रतिदिन वाया दिल्ली, जयपुर, अजमेर से भुज तक जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस उर्स के चलते नो रूम हो गई है. इससे अकीदतमंद काफी परेशान हैं. आला हजरत एक्सप्रेस वापसी में इन्हीं स्टेशनों से लौटती है. इसमें यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही इज्जतनगर रेल मंडल की काठगोदाम स्टेशन से वाया रामपुर अजमेर एक्सप्रेस भी नो रूम है. यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते लोग तत्काल टिकट करा रहे हैं.

जायरीन ने बरेली में दी हाजरी

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स में शामिल होने वाले जायरीन ने बरेली में स्थित दरगाह आला हजरत पर हाजिरी दी. यह जायरीन पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में बस और कार से बरेली पहुंच रहे हैं. इससे दरगाह पर काफी रौनक है. यह जायरीन दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने के बाद अजमेर को रवाना होंगे.

बड़ी संख्या में जायरीन कार-बस से रवाना

उर्स ख्वाजा गरीब नवाज में बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर से बड़ी संख्या में जायरीन कार और बस से रवाना हुए हैं. इसके साथ ही ट्रेन व जयपुर की दिल्ली और लखनऊ की फ्लाइट भी पकड़ी है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें