36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly Crime: जमीन को लेकर बरेली में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों की मौत, कई घायल

Bareilly Crime News: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

बरेली के साथ ही बदायूं सीमा के थाना दातागंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस तीनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया जांच में पुरानी गैंगवार बताई जा रही है. यह गांव रामगंगा और गंगा नदियों के बीच कटरी की है, जो फरीदपुर थाना क्षेत्र और बदायूं की सीमा पर है. यह फायरिंग घंटों चली.

मरने वालों की पहचान सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह व एक अन्य के रूप में हुई है. इसके साथ ही सुरेश सिंह समेत दो घायल हुए हैं. फायरिंग का आरोप सुरेश प्रधान के गुट पर है. करीब एक हजार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दो दिन पहले ही फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके बाद से ही तनाव था. घटना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच चल रही है.

20 राउंड से अधिक फायरिंग

जमीनी रंजिश को लेकर जमकर गोलियां बरसीं. करीब 20 से अधिक राउंड फायरिंग होने की बात सामने आई है.आसपास के इलाके में दहशत मच गई. बता दें जमीनी रंजिश में दो वर्ष पहले भी देशी रायफल से गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही घटना में हिस्ट्रीशीटर का नाम भी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक फायरिंग हुई. गोविंदपुर गांव में फरीदपुर, भमोरा और दातागंज थाने का बार्डर लगता है. यहां गैंगवार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.

Also Read: Bareilly Today News: बरेली में BDA का चला बुलडोजर, 7 अवैध कॉलोनियों को गिराया
डीआईजी और एसएसपी मौके पर

घटना के बाद आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार चैरसिया, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एडीजी प्रेमचंद मीना समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को एहतियातन गांव में लगाया गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें