Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में गणतंत्र दिवस पर एनसीसी कैडैट्स के कैंपस में धार्मिक नारे लगने का मामला सामने आया है. एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता ने ट्वीट कर मामले की शिकायत की है. एक अन्य मामले में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान में शामिल होने से इनकार कर दिया. इसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच में आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
एएमयू आरोपी छात्रों की पहचान में जुटा
गणतंत्र दिवस पर एएमयू कैंपस में कुछ एनसीसी कैडेट्स ने एएमयू जिंदाबाद के साथ धार्मिक नारा, नारा-ए-तकवीर अल्लाह हू अकबर भी बोला. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता निशित शर्मा ने ट्विटर पर पुलिस से शिकायत की. इसमें उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय परिसर के अंदर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जंग का नारा लगाया गया है. कृपया संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करें.
वीडियो पर एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि छात्रों की पहचान की जा रही है, पहचान के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अलीगढ़ पुलिस ने ट्वीट पर की शिकायत का जबाव देते हुए कहा है कि एएमयू प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई के लिए बातचीत की गई है.
शिक्षक ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से बनाई दूरी
दूसरे मामले में बताया जा रहा है कि वीडियो इगलास के गांव लखटोई के प्राथमिक विद्यालय का है. इसमें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करना था और राष्ट्रगान होना. इस दौरान क्लास में अकेले बैठे शिक्षक हसमुद्दीन से ग्रामीणों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने को और राष्ट्रगान में शामिल होने को कहा.
धार्मिक मान्यता का दिया हवाला, खराब सेहत का बनाया बहाना
इस पर शिक्षक हसमुद्दीन भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से इनकार कर दिया. शिक्षक ने तर्क दिया कि धार्मिक तौर पर उन्हें किसी के सामने मत्था टेकने की इजाजत नहीं है. वहीं वह राष्ट्रगान में शामिल होने पर आनाकानी करता दिखा. अपने बचाव में शिक्षक ने सेहत ठीक नहीं होने की बात कही. इसे लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि जब शिक्षक हाथरस से अलीगढ़ आ सकते हैं, तो भारत माता के चित्र पर फूल अर्पित करने में उनकी सेहत कैसे खराब हो सकती है.
मामले की होगी जांच
वहीं मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले से जुड़े वीडियो की जांच कराई जाएगी. इसमें अगर आरोप सही पाये जाते हैं, तो आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.