7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती की पार्टी BSP में सेंध लगाकर अब अखिलेश यादव बना रहे ये रणनीति? यूपी की इन 86 सीटों पर सपा की नजर

UP Chunav 2022: सपा सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव इस बार यूपी फतह के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी के मद्देनजर सपा की नजर यूपी के 86 आरक्षित सीटों पर है.

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मायावती की पार्टी बसपा में लगातार टूट हो रही है. बीएसपी के अधिकांश नेता इस बार बीजेपी की बजाय अखिलेश यादव की पार्टी सपा का दामन थाम रहे हैं. वहीं बसपा नेताओं को अखिलेश यादव जोड़ शोर से सपा में शामिल करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव इसके जरिए यूपी की 86 आरक्षित सीटों को साधने की तैयारी कर रहे हैं.

सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव इस बार यूपी में जीत का फॉर्मूला तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा की नजर यूपी के आरक्षित यानी की रिजर्व सीटों पर है. वर्तमान में इनमें से 72 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. हालांकि कभी इन सीटों पर बसपा की बढ़त रहती थी. बसपा ने 2007 में आरक्षित 62 सीटों पर जीत हासिल किया था.

राम अचल राजभर और लालजी वर्मा के आने से मजबूती- सूत्रों का कहना है कि बसपा के कद्दावर नेता राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा के आने से मजबूती मिली है. दोनों नेता 2017 में बीजेपी की प्रचंड लहर को अंबेडकरनगर में रोकने में कामयाब रहे थे. दोनों नेताओं ने अंबेडकरनगर में पिछले दिनों रैली का भी आयोजन किया था.

सपा में बाबा साहेब वाहिनी का गठन- समाजवादी पार्टी ने दलित वोटरों को साधने के लिए पार्टी के भीतर बाबा साहेब वाहिनी का गठन किया है. इस वाहिनी की कमान बसपा से आए मिठाई लाल भारती को सौंपी गई है. मिठाई लाल भारती बसपा संगठन में भी काम कर चुके हैं.

मायावती ने किया था अटैक वहीं बसपा में हो रही लगातार टूट के बाद मायावती ने पिछले दिनों अटैक किया था. उन्होंने दल-बदलुओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी बरसाती मेंढक हैं और चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे.

Also Read: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में RLD ने इन सीटों पर ठोका दावा! अंतिम राउंड में अखिलेश-जयंत की बातचीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें