17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बचाव के लिए गोरखपुर में तैयारी तेज, हेलीकॉप्टर के साथ मशक्‍कत करेगी एयरफोर्स की टीम

एयरपोर्ट की टीम भी एनडीआरएफ और प्रशासन के साथ मॉकड्रिल में शामिल होगी. हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत सामग्री वितरण करने का अभ्यास करेगी. 7 जुलाई को होने वाले मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर सोमवार को रामगढ़ताल में एनडीआरएफ प्रशासन और एयरपोर्ट की टीम द्वारा रिहर्सल किया गया.

Gorakhpur News: गोरखपुर और उसके आस-पास के कई जिले बरसात में बाढ़ से प्रभावित हो जाते हैं. कई ग्रामीण फंस जाते हैं. उससे किस तरीके से निपटा जाए इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 7 जुलाई को 40 जिलों में मॉकड्रिल करेगी. इसमें एयरपोर्ट की टीम भी एनडीआरएफ और प्रशासन के साथ मॉकड्रिल में शामिल होगी. हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत सामग्री वितरण करने का अभ्यास करेगी. 7 जुलाई को होने वाले मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर सोमवार को रामगढ़ताल में एनडीआरएफ प्रशासन और एयरपोर्ट की टीम द्वारा रिहर्सल किया गया.

23 विभागों की टीम शामिल होगी

गोरखपुर में मॉकड्रिल रामगढ़ताल के किनारे करने की योजना प्रशासन द्वारा बनाई गई है. गोरखपुर के अलावा प्रयागराज के मॉकड्रिल में भी हेलीकॉप्टर शामिल करने की तैयारी है. गोरखपुर जिले में हर वर्ष बाढ़ से पहले बड़े पैमाने पर मॉकड्रिल किया जाता रहा है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाले मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, पुलिस, सिंचाई विभाग सहित 23 विभागों की टीम शामिल होगी. मॉकड्रिल में आपदा मित्र व आपदा सखी भी अभ्यास करके में प्रतिभाग करेंगे. हर वर्ष गोरखपुर के राप्ती नदी पर यह कार्यक्रम किया जाता रहा है लेकिन इस बार रामगढ़ ताल में यह अभ्यास किया जाएगा.

Also Read: Gorakhpur ODOP: गोरखपुर स्‍टेशन पर रेल यात्रियों को लुभा रहे हैं टेराकोटा और केले के रेशे से बने सामान
15 मिनट तक हवा में एक स्थान पर रहेगी

7 जुलाई को होने वाले मॉकड्रिल में घरेलू वस्तुओं का प्रयोग कर लाइफ जैकेट बनाकर बाढ़ से बचने, नदी में नाव पलट जाने पर कैसे बचा जाए. बाढ़ से घिरे गांव के लोगों को किस तरीके से निकाला जाए. इसका अभ्यास कराया जाएगा. बाढ़ से घिरे गांव में राहत सामग्री किस तरीके से पहुंचाया जाए. यह भी अभ्यास कराया जाएगा. मॉकड्रिल में एयरफोर्स की टीम में शामिल रहेगी. एयरफोर्स की टीम हेलीकॉप्टर के साथ करीब 15 मिनट तक हवा में एक स्थान पर रहेगी. लोगों को बचाने का प्रदर्शन करेगी. राहत सामग्री पैकेट बाढ़ पीड़ितों के पास कैसे पहुंचाया जाए इसका अभ्यास भी करेगी.

Also Read: Gorakhpur: जानिए कौन हैं IPS डॉ विपिन टांडा, जिनका गोरखपुर से हुआ तबादला, CM योगी तक भी पहुंची थी शिकायत
मॉकड्रिल रामगढ़ताल में कराने की योजना

एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि 7 जुलाई को मॉकड्रिल का कार्यक्रम है. इसको लेकर अभ्यास किया जा रहा है. इस मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, लोकल पुलिस, और पीएसी के साथ एयरफोर्स की टीम ही रहेगी ये मॉकड्रिल रामगढ़ताल में कराने की योजना है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभ्यास को देख सकें और बाढ़ से बचाव की जानकारी प्राप्त करें.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें