7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sultanpur: AAP सांसद संजय सिंह व पूर्व विधायक अनूप संडा सहित छह को 3 महीने की सजा, जानिए पूरा मामला

Sultanpur News: सुल्तानपुर एमपी/ एमएलए कोर्ट ने आज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत कुल 6 लोगों को तीन माह की सजा सुनाई है. इसके साथ ही सभी पर पंद्रह-पंद्रह सौ का जुर्माना भी लगाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Sultanpur News: सुल्तानपुर एमपी/ एमएलए कोर्ट (MP/MLA) ने आज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत कुल 6 लोगों को तीन माह की सजा सुनाई है. इसके साथ ही सभी पर पंद्रह-पंद्रह सौ का जुर्माना भी लगाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला साल 2001 का है. जहां सुल्तानपुर में करीब 36 घंटे के लिए बिजली और पानी की समस्या हो गई थी. उस दौरान आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पूर्व सपा विधायक ने आंदोलन छेड़ दिया था. इस आंदोलन में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चौधरी, कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद कमल श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रवक्ता संतोष चौधरी, बीजेपी नेता विजय सेक्रेटरी भी शामिल थे.

Also Read: सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

उस दौरान कोतवाली नगर में तैनात तत्कालीन एसआई अशोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जहां कोर्ट के न्यायाधीश योगेश यादव की अदालत में यह केस चल रही थी. 22 साल के बाद संजय सिंह, अनूप संडा समेत 6 लोगों को दोषी करार देते हुए 3 माह की सजा और पंद्रह-पंद्रह सौ का जुर्माना लगाया है.

क्या कहा सांसद संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. साल 2001 में बीजेपी की सरकार थी. उस समय 36 घंटे बिजली पानी नहीं होने पर हम लोगों ने प्रदर्शन किया था. और 22 साल बाद हम लोगों को सजा सुनाई गई है. हम लोग इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel