13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ माह की बच्ची को उठा ले गया बंदर, लोगों ने शोर मचाया तो…

मथुरा : जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको परेशान करके रख दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक घर के अंदर पालने में सो रही डेढ माह की बच्ची को एक बंदर उठा ले गया. जब लोगों ने शोर मचाया तो बंदर ने बच्ची को पडोसी की छत पर फेंक दिया […]

मथुरा : जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको परेशान करके रख दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक घर के अंदर पालने में सो रही डेढ माह की बच्ची को एक बंदर उठा ले गया. जब लोगों ने शोर मचाया तो बंदर ने बच्ची को पडोसी की छत पर फेंक दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. थाना हाईवे की सुंदरवन कालोनी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि कल वह काम पर गया था तथा उसकी पत्नी बच्ची को कमरे में पालने में सुलाकर घर के काम निपटा रही थी. तभी छत पर बैठा बंदर कब घर में घुसकर बच्ची को उठा ले गया, पता ही नहीं चला.

उन्होंने बताया कि झटके लगने पर बच्ची जाग गई और रोने लगी. इस बीच उसकी पत्नी और पडोसियों ने शोर मचाया तो बंदर बच्ची को पडोसी की छत पर फेंक कर भाग गया. कुमार ने बताया कि बच्ची बेहोश हो गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई है. उसे नयति सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां देर रात उसका ऑपरेशन किया गया. चिकित्सकों ने 72 घंटे से पहले उसकी स्थिति के बारे में कुछ बता पाने में असमर्थता प्रकट की है. बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें