11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढिए, मुलायम सिंह ने आइपीएस अमिताभ ठाकुर को फोन पर क्या कहा, शिकायत दर्ज

लखनऊ : आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने क आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में एक ऑडियो भी जारी किया. इस ओडियो में मुलायम सिंह यादव और उनके बीच की बातचीत को रिकार्ड किया गया है. अमिताभ ने कहा इस पूरे खुलासे के बाद कहा, मुझे […]

लखनऊ : आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने क आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में एक ऑडियो भी जारी किया. इस ओडियो में मुलायम सिंह यादव और उनके बीच की बातचीत को रिकार्ड किया गया है. अमिताभ ने कहा इस पूरे खुलासे के बाद कहा, मुझे थोड़ा डर जरूर लग रहा है, लेकिन में अपने काम पर जाता रहूंगा.अमिताभ ठाकुर ने आज इस संबंध मेंलखनऊके हजरतगंज पुलिस थाने में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

उन्होंने कहा है कि मैं अपना काम ईमानदारी से करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे साफ तौर पर धमकाने की कोशिश की गयी है. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा, हमें जान का खतरा है. हमें तो अब उत्तर प्रदेश से मिलने वाली सुरक्षा पर भी यकीन नहीं है उनका क्या भरोसा हमारी सुरक्षा करने वाले लोग ही हमारी जान ले लें. इस ओडियो क्लिक को अमिताभ ठाकुर की पत्नी ने ही जारी किया है.

इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर मुलायम सिंह यादव की आवाज है और वह अमिताभ ठाकुर को सुधरने और चुप रहने की सलाह दे रहे हैं. ऑडियो के जारी होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, इस घटना के बाद अखिलेश यादव को कुरसी पर बने रहने का कोई हक नहीं. उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, इसी तरह की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. जब सरकार की तरफ से ही इस तरह की धमकी आयेगी तो बाकि संस्थाओं की स्थिति क्या होगी. उत्तर प्रदेश की सरकार ठीक से चलाने की जिम्मेदारी अखिलेश की है उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं आया और ना ही मुलायम सिंह यादव ने ही इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

मुलायम सिंह यादव व आइपीए अमिताभ ठाकुर की बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट :
नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे
अमिताभ – कौन नेताजी
माननीय मुलायम सिंह जी
अमिताभ – अच्छा
मुलायम सिंह – हेल्लो
अमिताभ – जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर
मुलायम सिंह – अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका
अमिताभ – सर आदेश करें सर
मुलायम सिंह – आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप
अमिताभ – सर मैं समझ नहीं पाया सर
मुलायम सिंह – आप थे
अमिताभ – सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे
मुलायम सिंह – फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो
अमिताभ – क्या हो गया सर
मुलायम सिंह – सब बता रहे है कि @@ कर रहे हैं , तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर
अमिताभ – सर समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको
अमिताभ – सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ , अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे,
अमिताभ – सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है
मुलायम सिंह – तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो
अमिताभ – किसके खिलाफ सर
मुलायम सिंह – अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने.
नोट : प्रभात खबर डॉटकॉमइस बातचीत की सत्यता व प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. इस बातचीत का ऑडियो आज मीडिया में प्रमुखता से प्रसारित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel