लखनऊ: राजधानी लखनऊसहित उत्तर प्रदेश में बढते अपराधों पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान देना चाहिए.राजनाथ ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जहां तक कानून व्यवस्था का प्रश्न है, यह उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आता है इसलिए वह निश्चित रुप से इस पर विशेष ध्यान देगी.’’ लखनऊ से काठगोदाम के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रेन ‘काठगोदाम एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उनसे सवाल किया गया था कि राजधानी लखनऊसहित पूरे उत्तर प्रदेश में अपराध बढ रहे हैं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है ?उल्लेखनीय है कि हाल ही में लखनऊमें एक लडकी की बडी ही बर्बरता से हत्या कर उसके शरीर के अंगों को काट डाला गया था. राज्य के अन्य हिस्सों से भी महिलाओं के प्रति अपराधों की कई खबरें आयी हैं.
कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के सवाल पर प्रदेश सरकार को पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘जहां तक भारत सरकार का प्रश्न है, जितने सहयोग की आवश्यकता होगी, हम प्रदेश सरकार को करेंगे.’’ समारोह में कुछ प्रमुख जन प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर जब पूछा गया कि कहीं ये राजनीति तो नहीं हो रही है, तो राजनाथ बोले, ‘‘ नहीं. मैं समझता हूं कि जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम होता है, सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है उसी मर्यादा शिष्टाचार का ध्यान रखते हुए भारतीय रेल ने सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि कोई व्यस्तता रही होगी, जिसकी वजह से लोगों का आना संभव नहीं हो पाया.’’ उनसे जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को क्यों नहीं बुलाया गया, उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रोटोकाल में नहीं है. जहां आवश्यक होगा, बुलाया जाएगा.’’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी