37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे और लालू के बीच वर्षों से रिश्ते : मुलायम

लखनऊ: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ रिश्तेदारी की सुर्खियों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनके और लालू के बीच वर्षों से रिश्ते हैं. वे साथ-साथ रहे हैं.मुलायम ने उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा आयोजित साहित्यकारों के सम्मान समारोह में कहा, ‘मीडिया कह रही हैं कि मेरे और […]

लखनऊ: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ रिश्तेदारी की सुर्खियों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनके और लालू के बीच वर्षों से रिश्ते हैं. वे साथ-साथ रहे हैं.मुलायम ने उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा आयोजित साहित्यकारों के सम्मान समारोह में कहा, ‘मीडिया कह रही हैं कि मेरे और लालू के बीच रिश्तेदारी हो रही है. अरे बोलो, कब रिश्ते नहीं रहे, सालों साल हम साथ रहे.’
उन्होंने कहा ‘बीच में विभाजन हुआ लेकिन फिर कोशिश की और देश के सामने अब एक विकल्प आया. हमने (लालू और नीतीश) वर्षों’ साथ काम किया है. नये विकल्प से जनता का कल्याण होगा.’मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री या मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं होता बल्कि व्यक्ति को समाज के लिए ऐसा कुछ करना चाहिए कि हमेशा के लिए उसका नाम हो. अपने अंग्रेजी विरोध को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि हमने हमेशा अंग्रेजी को हटाने की बात कही है, मिटाने की नहीं. यदि कोई अंग्रेजी पढना चाहता है तो पढे. हम हिन्दी की नहीं, भारतीय भाषाओं की बात करते हैं. भारतीय भाषाओं में कार्य होगा तो हिन्दी अपने आप बढेगी. ‘इसलिए हिन्दी की बात करना छोड दीजिए.’
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकारी कामकाज भारतीय भाषाओं में हो. ‘लोग जनता के बीच जाकर हिन्दी में वोट मांगते हैं लेकिन लोकसभा में अंग्रेजी बोलते हैं. ऐसे लोगों को मैं चुनौती देता हूं कि अंग्रेजी में जाकर वोट मांगे, जमानत जब्त हो जाएगी.’
पुराने दिनों की याद करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उनके रक्षा मंत्री बनने के दौरान पहली बार रक्षा मंत्रालय में हिन्दी भाषा में कार्य हुआ था. एपीजे अब्दुल कलाम तब उनके सलाहकार थे. उन्होंने कहा कलाम ने भी हिन्दी सीखी और इतनी अच्छी सीखी कि बाद में सैफई में एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दी में धाराप्रवाह बोले.
मुलायम ने कहा कि दुनिया के तमाम देश अपनी भाषा में कार्य कर रहे हैं. अंग्रेजी ब्रिटेन और अमेरिका में बोली जाती है. यूरोप के देशों को देखें तो इंग्लैंड को छोड जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड, स्विटजरलैंड, इटली जैसे देशों में अंग्रेजी नहीं है. वे अपनी भाषा बोलते हैं. इस मौके पर मुलायम ने हिन्दी के जाने माने साहित्यकार दूधनाथ सिंह को भारत भारती पुरस्कार से सम्मानित किया. सिंह को पुरस्कारस्वरुप स्मृति चिन्ह और पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया. ममता कालिया को लोहिया साहित्य सम्मान दिया गया. इस सम्मान के तहत उन्हें चार लाख रुपये का चेक दिया गया.
मुलायम ने सुरेश गौतम को हिन्दी गौरव सम्मान दिया और पुरस्कार राशि चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. चंद्रकांता को महात्मा गांधी साहित्य सम्मान और चार लाख रुपये दिया गया. कन्हैया सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान के साथ चार लाख रुपये प्रदान किया गया. प्रेम जनमेजय को उनके संपूर्ण व्यंग्य लेखन के लिए पंडित श्रीनारायण चतुर्वेदी सम्मान दिया गया.
यह पुरस्कार हिन्दी संस्थान ने पहली बार शुरु किया है. पुरस्कारस्वरुप जनमेजय को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. जनमेजय ने बताया कि व्यंग्य पर उनकी कई किताबे हैं और वह ‘व्यंग्य यात्रा’ के नाम से एक पत्रिका भी निकालते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें