7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना- बंगाल के लोगों ने दंगा किया तो क्या कर रही थी यूपी पुलिस

उन्नाव (उप्र) : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हाल में हुई हिंसा में पश्चिम बंगाल के लोगों का हाथ होने के उत्तर प्रदेश सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उस वक्त सरकार क्या कर रही थी. कथित तौर पर बलात्कार की शिकार और फिर […]

उन्नाव (उप्र) : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हाल में हुई हिंसा में पश्चिम बंगाल के लोगों का हाथ होने के उत्तर प्रदेश सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उस वक्त सरकार क्या कर रही थी.

कथित तौर पर बलात्कार की शिकार और फिर इलाज के दौरान जान गंवाने वाली लड़की के परिजनों से मिलने अखिलेश मंगलवार को यहां आये थे. परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, सरकार कह रही है कि (सीएए के खिलाफ हिंसा करने के लिए) पश्चिम बंगाल के लोग आये थे, तो आप क्या कर रहे थे. बंगाल से सूचना आ रही है कि कुछ लोगों ने कपड़े बदलकर आग लगायी थी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि सीएए के खिलाफ प्रदेश में हिंसा भड़काने में ‘बाहरी तत्वों’ का हाथ था और इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मालदा से छह लोगों को पकड़ा गया है.

अखिलेश ने कहा कि जितने भी भारतीय हैं, वे सीएए के खिलाफ हैं. भाजपा सच को मार देगी. सरकार मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह कानून लेकर आयी है. लखनऊ स्थित लोकभवन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन कार्यक्रम के बारे में अखिलेश ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने कुछ काम नहीं किया है. भाजपा सपा का काम प्रधानमंत्री को दिखा रही है. हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री समाजवादियों का काम देखने आ रहे हैं. मोदी बुधवार को लोकभवन में वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. लोकभवन को सपा सरकार के दौरान बनाया गया था. अखिलेश ने लोकभवन के बारे में ही कहा कि भाजपा सपा के काम को प्रधानमंत्री को दिखा रही है.

सपा अध्यक्ष ने इलाज के दौरान जान गंवाने वाली कथित बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की. उन्होंने इस प्रकरण में पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस पहले तो ऐसी नहीं थी. सरकार पुलिस को खराब कर रही है. हमने तो पुलिस को अच्छा बनाया था. कुछ भी हो, परिवार को न्याय मिलना चाहिए. कथित बलात्कार पीड़िता 23 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में शनिवार रात मौत हो गयी थी. अधिकारियों के अनुसार युवती ने दो महीने पहले बलात्कार की शिकायत दर्ज करायी थी.

उसने गत 16 दिसंबर को यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली थी. इस घटना में युवती बुरी तरह झुलस गयी थी और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था. बाद में उसे कानपुर के अस्पताल में भेजा गया था. पुलिस अधीक्षक ने कहा था, महिला ने दो अक्तूबर को एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करायी थी जिसके साथ वह 10 साल से संबंध में थी. लड़के ने जब शादी से इनकार कर दिया तो उसने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इस पर आरोपी को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें