15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Unnao Case : DGP बोले- परिस्थितिजन्य सुबूतों पर भी आधारित होगी जांच

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि उन्नाव प्रकरण में लड़की के मृत्युपूर्व बयान के साथ-साथ परिस्थितिजन्य सुबूतों को भी जांच के दायरे में रखा जायेगा. सिंह ने मंगलवार को कहा, मौत से पहले दिया गया पीड़िता का बयान हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हम परिस्थितिजन्य सुबूतों को भी […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि उन्नाव प्रकरण में लड़की के मृत्युपूर्व बयान के साथ-साथ परिस्थितिजन्य सुबूतों को भी जांच के दायरे में रखा जायेगा.

सिंह ने मंगलवार को कहा, मौत से पहले दिया गया पीड़िता का बयान हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हम परिस्थितिजन्य सुबूतों को भी ध्यान में रखकर जांच करेंगे. उन्होंने कहा, मुख्य तो बयान है मगर उसके अलावा और भी बहुत से परिस्थितिजन्य सुबूत हैं. हमारा मुख्य ध्यान तो लड़की के मृत्युपूर्व बयान पर है, मगर और भी परिस्थितिजन्य सुबूत हैं, जिन्हें जांच के दायरे में शामिल किया जायेगा. मालूम हो कि लड़की ने गत गुरुवार को वारदात के दिन उप-जिलाधिकारी दयाशंकर पाठक को दिये गये अपने मृत्युपूर्व बयान में कहा था कि 12 दिसंबर 2018 को शिवम और शुभम नामक युवकों ने उससे बलात्कार किया था. वह इससे जुड़े मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में रायबरेली रवाना होने के लिए बैसवारा रेलवे स्टेशन जा रही थी. तभी रास्ते में बिहार-मौरांवा मार्ग पर आरोपियों ने अपने साथियों की मदद से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. युवती ने शिवम और शुभम के साथ-साथ उनके साथियों हरिशंकर, रामकिशोर और उमेश के नाम भी लिये थे.

वारदात के सभी आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, आरोपी परिवार की ओर से अब न्‍याय की गुहार लगायी गयी है. मामले के आरोपी शुभम के परिजन की मांग है कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके. परिजन का दावा है कि जिस वक्त वारदात होना बताया जा रहा है उस समय शुभम और उसका पिता हरिशंकर घर में सो रहे थे. सुबह छह बजे पुलिस शुभम को उठा ले गयी. हरिशंकर उसके पीछे गया तो उसे भी थाने में बैठा लिया गया. उन्होंने कहा, कोई यह बताये कि क्या कोई व्यक्ति वारदात करके घर में सोएगा? इसके पीछे साजिश है. सरकार इसका पता लगाये. कोई हमसे पूछे कि हम पर क्या बीत रही है.

इसके पूर्व, घटना के चश्मदीद रहे रवींद्र ने बताया था कि युवती अधजली हालत में कुछ दूर तक बदहवास दौड़कर आयी थी और मदद की गुहार की थी. वह गंभीर रूप से झुलसी थी. इस पर उन्होंने पुलिस को फोन किया था. युवती ने अपने साथ हुई वारदात के बारे में पुलिस को खुद बताया था. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने उन्नाव में घटनास्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाये थे. ज्ञातव्य है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने शिवम और शुभम नामक युवकों पर 12 दिसंबर 2018 को बलात्कार का मामला दर्ज कराया था.

युवती मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में रायबरेली रवाना होने के लिए पांच दिसंबर की सुबह करीब चार बजे बैसवारा रेलवे स्टेशन जा रही थी. तभी रास्ते में बिहार-मौरांवा मार्ग पर शिवम और शुभम ने अपने साथियों की मदद से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. करीब 90 फीसद तक जल चुकी उस लड़की को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर हालत बेहद नाजुक होने की वजह से उसे देर शाम एयरलिफ्ट करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel