लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन कांवरियों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे में दो दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गये.
घटना पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर नकहा और भदफर के बीच एक पेट्रोल पंप के निकट हुई. पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बड़ी संख्या में कांवरिये गोला के शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद एक ट्रैक्टर-ट्राली से चकलखीपुर लौट रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे दूध के टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर के चालक एक कांवरिये की मौके पर मौत हो गयी.
श्रीवास्तव ने बताया कि दो दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गये. गंभीर रुप से जख्मी छह लोगों को लखनऊ भेजा गया है और लगभग 20 अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है.