22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनपुरी से पांचवीं बार एमपी बनने पहुंचे मुलायम, मायावती भी करेंगी प्रचार, सपा संरक्षक ने किया नोमिनेशन

मैनपुरी : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. पर्चा भरने के बाद मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा जताया. हालांकि बसपा का उन्होंने एक बार भी जिक्र नहीं किया और उसको लेकर मीडिया के सवालों […]

मैनपुरी : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. पर्चा भरने के बाद मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा जताया. हालांकि बसपा का उन्होंने एक बार भी जिक्र नहीं किया और उसको लेकर मीडिया के सवालों का कोई भी जवाब देने से वह बचते रहे.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी में सबसे बड़ा दल होगी, लेकिन बसपा के नाम पर पूरी तरह चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को यूपी में बहुमत मिलेगा, लेकिन बसपा का आंकड़ा पूछने पर नेताजी ने कुछ नहीं कहा. मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी की बस पर सवार होकर नामांकन करने आये. उनके साथ सपा के प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव और उनके बेटे अक्षय यादव भी थे.
मैनपुरी सीट से चार बार सांसद बने मुलायम
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से 1996, 2004, 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं. यदि इस बार वह चुनावी समर में जीत हासिल करते हैं तो पांचवीं बार यहां से लोकसभा पहुंचेंगे.
मुलायम के लिए मायावती भी करेंगी प्रचार
मुलायम सिंह यादव ने भले ही बसपा पर कुछ भी बोलने से इनकार किया, लेकिन इस सीट पर मायावती प्रचार करने वाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें