।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां देश के अच्छे दिन लाने के लिए तमाम नई योजनाओं को लागू करने की रणनीति बना रहे है. वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के अच्छे दिन लाने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. और गुरूवार को मुख्यमंत्री ने सदन में यूपी के अच्छे दिनों का एक खांका पेश किया.जिसके तहत मुख्यमंत्री ने लखनऊ के बाद वाराणसी, आगरा, कानपुर और मेरठ में मेट्रो रेल चलाने का ऐलान किया. फिर उन्होंने यह दावा किया कि उनकी सरकार 2016 तक यूपी के सभी शहरों को 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली मुहैया कराएगी.
अखिलेश के अनुसार अब उनकी सरकार अवस्थापना सुविधायें बढ़ाने पर जोर देगी और सड़क, पानी, शिक्षा, सिंचाई तथा ऊर्जा की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. ताकि यूपी के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके. विधानसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देने हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री का मत है कि मेट्रो रेल लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और मेरठ की तरक्की का सबब बनेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और कानपुर, मेरठ तथा लखनऊ में मेट्रो रेल शुरू करने के लिए केंद्र सरकार भी यूपी की मदद करेगा, यह उम्मीद भी मुख्यमंत्री ने सदन में जताई.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बंद की गई लैपटाप योजना का जिक्र भी किया. मुख्यमंत्री ने लैपटाप योजना को अपनी लोकप्रिय योजना बताते हुए कहा कि यह हमारी सबसे बड़ी सेकुलर और सोशलिस्ट स्कीम थी. हालांकि विपक्ष ने इसे उस समय झुनझुना बताया था और अब उसे बन्द किये जाने पर हमे कटघरे में खड़ा कर रही है, पर यूपी की अवस्थापना सुविधायें बढ़ाने के लिए इस बंद करना पड़ा है. यूपी में अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार कोई सरकार एक साथ कई मेट्रो योजनाओं पर काम कर रही है और लखनऊ के बाद वाराणसी, आगरा, मेरठ व कानपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने का योजना को तैयार की गई है. यह सारा काम समयबद्ध तरीके से मेट्रो मैन ई. श्रीधरन के नेतृत्व में किया जा रहा है.
सदन को यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के विकास के लिए सरकार सभी जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने की योजना पर भी काम कर रही है. बजट में इसके लिए सबसे अधिक धन की व्यवस्था की गयी है. यूपी में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी मुख्यमंत्री ने जिक्र किया. फिर उन्होंने यूपी के बिजली संकट को खत्म करने के लिए ट्रान्समिशन लाइनों को बेहतर करने और विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया. फिर उन्होंने कानून व्यवस्था के मुददे पर भाजपा और बसपा को निशाने पर लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दोनों दल यूपी की कानून व्यवस्था खराब होने की अफवाह फैलाते हैं.