मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोखारी गांव में एक व्यक्ति पर पत्नी को भगाने के आरोप लगा कर एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्थर मार-मारकर उसकी हत्या कर दी.
आरोपी का आरोप है कि मृत व्यक्ति तीन साल पहले उसकी पत्नी को लेकर भाग गया था. जिले के भोपा थाने के प्रभारी बी एस यादव ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम की है. मृतक की पहचान ओम सिंह के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि अरोपी चंद्रपाल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि चंद्रपाल ने सिंह पर आरोप लगाया है कि वह तीन वर्ष पहले उसकी पत्नी को लेकर भाग गया था. उसकी पत्नी तब से घर नहीं लौटी है.
उन्होंने बताया कि चंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.