17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी? जानिए क्यों अलर्ट है CID और बिहार पुलिस

पटना स्थित राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. जानिए पटना पुलिस की जांच के दौरान क्या पाया गया..

पटना स्थित राजभवन समेत देश के कई अहम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी किसी ने दी है. ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गयी. जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी. धमकी को गंभीरता से लिया गया और पुलिस के अलावे सीआईडी तक सक्रिय हो गयी. पटना पुलिस के डॉग व बम निरोधक दस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलता रहा. पुलिस को तत्काल कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला लेकिन अब इसकी जांच शुरू हो गयी है कि वो धमकी दी किसने है.

बिहार पुलिस व CID एक्टिव, सर्च अभियान चलाया गया

राजभवन समेत देश के कई महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. किसी सिरफिरे ने मंगलवार को इ-मेल भेज कर राजभवन कार्यालय सहित देश में कई महत्वपूर्ण जगहों को बम होने व उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद हड़कंप मच गया और पटना पुलिस के साथ ही सीआइडी की टीम ने चेकिंग शुरू कर दी. पटना पुलिस ने डॉग व बम निरोधक दस्तों की मदद से राजभवन व उसके आसपास के इलाके में जांच की. हालांकि, कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. करीब दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया. साथ ही राजभवन व उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही सख्त कर दी गयी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलेगा! इन जिलों में होगी बारिश, जानिए लू से कब मिलेगी राहत..

केस दर्ज किया गया, अब जांच कर रही पुलिस

इस संबंध में राजभवन के सुरक्षा में तैनात डीएसपी के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है. जांच की जिम्मेदारी साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को दी गयी है. सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश ने बताया कि राजभवन सहित देश के कई संवैधानिक संस्थानों में बम होने व उसे उड़ाने का इमेल आया है. पुलिस ने सर्च किया तो कहीं कुछ नहीं मिला है. पुलिस आइपी एड्रेस के माध्यम से धमकी देने वाले के संबंध में पता कर रही है. जीमेल को भी घटना के संबंध में जानकारी देकर डिटेल मांगी जायेगी.

हाईकोर्ट, पटना जंक्शन व ट्रेनों को उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

इसके पूर्व पांच जनवरी, 2024 को पटना सहित देश के तमाम हाइकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का इमेल आया था. वहीं, अक्तूबर, 2023 में पटना जंक्शन के डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) को फोन कर पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गयी थी. इस मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा था. नवंबर, 2023 में राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मैनेजर को पत्र लिखकर 1.50 करोड़ रुपये मांगे गये थे और नहीं देने पर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्स्प्रेस की दुर्घटनाग्रस्त कराने की धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें