27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हिमाचल में बर्फबारी रुकी, अब गिरने लगे हिमखंड, बर्फ में दब गयीं 280 भेड़ें

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के रुकने के बावजूद लोगों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. पिछले दो दिनों से मौसम साफ होने के बाद अब हिमखंड गिरना शुरू हो गये हैं. यही कारण है कि 50 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं. हिमखंड गिरने के कारण 280 भेड़ें दब गयीं.

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के रुकने के बावजूद लोगों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. पिछले दो दिनों से मौसम साफ होने के बाद अब हिमखंड गिरना शुरू हो गये हैं. यही कारण है कि 50 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं. हिमखंड गिरने के कारण 280 भेड़ें दब गयीं.

बीते सप्ताह बर्फबारी होने पर पर्यटकों ने इसका जमकर आनंद उठाया. लेकिन, लगातार पांच दिन तक बर्फबारी जारी रहने से वादियों में हालात बिगड़ते गये. सौ से ज्यादा सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गयी थीं. शुक्रवार के बाद से यहां मौसम खुला और धूप निकली. लेकिन, इसके बाद भी दिक्कतें कम नहीं हो रहीं. अब हिमखंड गिरने शुरू हो गये हैं.

प्रदेश में औट-आनी-सैंज और ग्रांफू-काजा नेशनल हाईवे पर बर्फ जमी होने के कारण यह मार्ग बंद हो गये हैं. यहां बर्फ को हटाने का काम चल रहा है. शून्य से नीचे तापमान के बीच में 108 जवान और मजदूर यातायात सुचारू करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल से कोकसर तक सड़क पर बर्फ जम गयी. 94 जवानों ने बर्फ हटाकर लोगों को राहत पहुंचायी.

पार्वती घाटी के बरशैणी में शिलानाला पर हिमखंड गिरने से तीन भेड़पालकों की 280 भेड़ें दब गयीं. सूचना पर पुलिस के साथ ही पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और नुकसान का आंकलन किया. हिमखंड गिरने के कारण ही कुल्लू जिले में 36 पेयजल लाइनें ठप पड़ी हैं. 20 ट्रांसफार्मर अब भी काम नहीं कर पा रहे.

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के थमने के बाद शुक्रवार से मौसम साफ हो चुका है. वादियों में धूप खिल रही है. अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री बढ़ोतरी हुई. रविवार को भी धूप खिली, जिससे पर्यटकों ने वादियों में घूमकर यहां के नजारे देखें. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें