10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

G-20 Meeting: राजस्थानी साफा ने विदेशी मेहमानों का मन मोहा, आकर्षण का केन्द्र बनी पवन व्यास की पगड़ी

G-20 Meeting: जी 20 शेरपा समिट के दूसरे दिन यानी सोमवार को 29 देशों के 43 शेरपा और राजनयिकों ने राजस्थान के उदयपुर में बैठक की. बैठक में भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी 20 लोगों का मकसद सभी देशों में एकता लाना है. इस दौरान विभिन्न देशों से आए शेरपा एवं एचओडी को राजस्थानी साफा भी पहनाया गया.

G-20 Meeting: राजस्थान के उदयपुर में आज यानी सोमवार को जी-20 के शेरपा की बैठक हुई. जी 20 शेरपा बैठक के पहले सत्र को भारतीय सरकार के शेरपा अमिताभ कांत ने संबोधित किया. इस बैठक में भारत ने स्थायी विकास और जलवायु वित्त से समन्वय पर जोर दिया. इसके साथ ही भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह उभरती अर्थव्यवस्थाओं की चुनौतियों और दक्षिणी गोलार्ध के मुद्दों को विश्व मंच पर लाएगी. जी-20 के शेरपा की सोमवार को हुई बैठक में चर्चा डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रौद्योगिकी परिवर्तन, स्वास्थ्य और शिक्षा, हरित विकास और भारत की पर्यावरण के लिए जीवनशैली (लाइफ) पहल पर केंद्रित रही.

भारतीय शेरपा ने कही ये बात: गौरतलब है कि जी 20 शेरपा समिट के दूसरे दिन यानी सोमवार को 29 देशों के 43 शेरपा और राजनयिकों ने बैठक की. बैठक में सभी देशों के प्रतिनिधियों ने आगामी बैठक को लेकर अपने विचार रखे. वहीं बैठक में भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी 20 लोगों का मकसद सभी देशों में एकता लाना है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पारस्परिक सहयोग और एकता है. साथ ही दुनिया में बड़ी-बड़ी  चुनौतियों से मिलकर निपटना है.

राजस्थानी साफा की दिखी धमक: जी-20 के शेरपा की समाप्ति के बाद माणक चौक में एक्सपीरियंस राजस्थान एट माणक चौक का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान विभिन्न देशों से आए शेरपा एवं एचओडी को साफा बांधकर सम्मान दिया गया. राजस्थान की गौरवमयी पारंपरिक साफा बांधने के बाद विदेशी मेहमान भी खासे उत्साहित नजर आये. वहीं, भारतीय शेरपा अमिताभ कान्त ने कहा कि G20 के माध्यम से वैश्विक समस्याओं को दूर की कोशिश की जाएगी.

पवन व्यास का साफा बना आकर्षण का केन्द्र: राजस्थानी परिवेश में साफा का काफी महत्व है. इसका गौरवमयी इतिहास रहा है. इसी धरोहर से पूरी दुनिया को रूबरू कराने के उद्देश्य से बीकानेर के साफा आर्टिस्ट पवन व्यास को भी निमंत्रण दिया गया था. पवन व्यास ने विदेशी मेहमानों के साथ अपनी अपनी विशाल पगड़ी पहने फोटो खिंचवाई. इस दौरान उन्होंने अपनी करीब 478 मीटर साफा को भी बांध कर दिखाया. बता दें, उनके साफे का वजन बीस किलो के लगभग है. 

Also Read: ‘महिला बच्चे पैदा करने की फैक्ट्री नहीं’, AIUDF सांसद बदरुद्दीन अजमल पर बरसे असम के CM हिमंत बिस्व सरमा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel