12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान की कहानी ‘बालिका वधू’ से मिला था सिद्धार्थ शुक्ला को फेम, निधन की खबर सुन फैंस में शोक

sidharth shukla Death Update: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद राजस्थान में उनके फैंस में शोक की लहर है. बताते चलें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने राजस्थान के जैसलमेर के जैतसर गांव पर आधारित बालिका वधू की प्रमुख किरदार आनंदी के पति शिवराज शेखर की भूमिका निभाया था.

टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. शुरूआती जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हॉर्ट अटैक से हुआ है. वहीं पुलिस उनके परिवार के संपर्क में हैं. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को राजस्थान की कहानी पर आधारित बालिका वधू में निभाए गए किरदार शिवराज शेखर से पहचान मिली थी.

रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) के निधन के बाद राजस्थान में उनके फैंस में शोक की लहर है. बताते चलें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने राजस्थान के जैसलमेर के जैतसर गांव पर आधारित बालिका वधू की प्रमुख किरदार आनंदी के पति शिवराज शेखर की भूमिका निभायी थी. इस किरदार के बाद टीवी इंडस्ट्री में वे खासे पॉपुलर हुए.

पुलिस को परिवार के आने का इंतजार- इधर, सिद्धार्थ शुक्ला के शव का मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को उनके परिवार के आने का इंतजार है. उसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस इस मामले की शुरूआती छानबीन में जुट गई है.

बताते चलें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. बाबुल का आंगन छूटे ना धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में जाने पहचाने से … ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे. इनके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6‘, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 में भी नजर आए. 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Also Read: Sidharth Shukla Death LIVE Updates : सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, सदमे में पूरी इंडस्ट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें