16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab News: मुख्यमंत्री नाश्ता योजना समारोह में मुख्य अतिथि होंगे सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने दिया निमंत्रण

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान तमिलनाडु जाने वाले हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है. सांसद पुष्पनाथन विल्सन ने सीएम मान से मुलाकात कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का आमंत्रण दिया.

  • मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तमिलनाडु सरकार की मुख्यमंत्री नाश्ता योजना विस्तार समारोह में बनेंगे मुख्य अतिथि
  • तमिलनाडु के राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री मान से की मुलाकात, विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने का दिया निमंत्रण
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के विस्तार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Punjab News: तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद पुष्पनाथन विल्सन ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की और उन्हें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से इस विशेष समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को होने वाले इस आयोजन में शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों तक मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के विस्तार की घोषणा की जाएगी. राज्यसभा सांसद से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समारोह में शामिल होना उनके लिए बहुत सम्मान और संतोष की बात होगी.

सीएम मान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु सरकार की ओर से शुरू की गई विभिन्न प्रगतिशील और कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की. इस पहल पर बोलते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि 2022 में शुरू की गई मुख्यमंत्री नाश्ता योजना ने शानदार परिणाम दिए हैं, जिनमें छात्रों की उपस्थिति में सुधार, बच्चों के लिए विशेष शिक्षण सत्र और प्राथमिक विद्यालय के छात्रों में रोग दर में कमी शामिल है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना ने सुनिश्चित किया है कि बच्चे भूखे पेट स्कूल न जाएं, उनकी पोषण स्थिति में सुधार हो, सीखने की क्षमता बढ़े और कामकाजी माताओं का बोझ कम हो. उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना से 34,987 स्कूलों के 7.53 लाख छात्रों को लाभ मिला है. भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि ऐसी महत्वाकांक्षी और जन-केंद्रित पहल के विस्तार के अवसर पर शामिल होना उनके लिए गर्व की बात होगी.

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की योजनाएं समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए समय की आवश्यकता हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को राष्ट्रीय राजनीतिक विमर्श में प्रमुख विषय बनाया है और यह दोनों क्षेत्र सुशासन की आधारशिला हैं.

मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की ओर से निमंत्रण देने के लिए राज्यसभा सांसद का हार्दिक धन्यवाद किया. उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु, जो सामाजिक और शैक्षिक सुधारों में अपनी अग्रणी भूमिका के लिए जाना जाता है, में एक बड़े शिक्षा सुधार का साक्षी बनना उनके लिए एक अनूठा अनुभव होगा.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel