21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: झाड़ेश्वर व पहाड़ेश्वर धाम में महादेव के अभिषेक को उमड़ी भीड़

Jharsuguda News: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में मंगला आरती के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई. सुबह से लेकर आधी रात तक कतार में लगकर भक्तों ने दर्शन किये.

Jharsuguda News: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को शहर व आसपास के शिवालयों में अपने आराध्य की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ तड़के से लेकर देर रात तक लगी रही. खासकर अंचल के आराध्य बाबा झाड़ेश्वर के मंदिर में भोर तीन बजे मंगला आरती के साथ महादेव की पूजा शुरू हुई. झाडे़श्वर धाम में सैकड़ों की संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए लंबी कतार में लगे रहे. जैसे-जैसे सुबह होती गयी, भक्तों की कतार लंबी होती गयी. झाड़ेश्वर मंदिर विकास परिषद की ओर से हर वर्ष की तरह शिवरात्रि में शिव भक्तों को पूजा-अर्चना में तकलीफ न हो और सभी सुचारू रूप से पूजा कर सकें, इसके लिए व्यापक बंदोबस्त किये गये थे.

तीन व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर थी रोक

परिषद ने पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर पुरानाबस्ती चौक व मंगल बाजार से मंदिर तक के रास्ते पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिससे मंदिर आने-जाने में भक्तों व श्रद्धालुओं को समस्या नहीं हुई. वहीं दो पहिया वाहन को मंदिर से कुछ पहले ही अस्थायी पार्किंग तक जाने की अनुमति थी. परिषद के अधिकारी व सदस्य पुलिस के साथ मिलकर भक्तों व श्रद्धालुओं को कतार में लगा कर पूजा-अर्चना कराते रहे. परिषद की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी थी. मंदिर परिसर में सुबह आठ से रात नौ बजे तक दिलीप एंड पार्टी, कमल एंड पार्टी तथा स्थानीय भजन गायकों द्वारा बाबा के गुणगान में भजनों की अमृत वर्षा की गयी. मंदिर के मेनगेट के बाहर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की झारसुगुड़ा शाखा की ओर से नींबू-शर्बत का वितरण सुबह से लेकर रात तक भक्तों व श्रद्धालुओ के बीच किया गया.

रात 12 बजे महादीप के दर्शन को भी भारी भीड़ उमड़ी

पहाड़ेश्वर विकास परिषद कि ओर से पहाड़ी मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के साथ मिल कर व्यापक व्यवस्था की गयी थी. पहाड़ी मंदिर में तड़के चार बजे मंगला आरती के साथ शिवरात्रि की पूजा शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही. हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंच कर पूजा की. रात 12 बजे महादीप के दर्शन को भी भारी भीड़ उमड़ी. शहर के झंड़ा चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर स्थित शिवालय, सपनेश्वर महादेव, थाना के पीछे स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर सहित चौकी पाड़ा, बीटीएम, बेहेरामाल, सरबाहल, चांदमारी, तालपटिया आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने अपने आराध्य की पूजा-अर्चना की.

बागडिही महाकाल मंदिर में सुबह से लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

बागडिही महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया. झारसुगुडा जिला अंतर्गत किरमिरा ब्लॉक के बागडिही में महाकाल मंदिर है. शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को सुबह से ही पूजा अर्चना करने वालों की लंबी कतार देखने को मिली. इसके अलावा बागडिही के पुराने श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने स्फटिक शिवलिंग की पूजा की. इस अवसर पर महाकाल मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों का समागम रहा. इस अवसर पर झारसुगुडा विधायक टंकधर त्रिपाठी, झारसुगुडा एडिशनल एसपी मधुशिक्ता, गौरीशंकर शर्मा, पुरुषोत्तम माेहंती, झारसुगुड़ा एसडीपीओ उमाशंकर सिंह, सन्तु बाबा, श्यामा भट्टर, राधाकृष्ण मन्दिर के पूजारी नीलकंठ शर्मा, लाईकेरा थाना प्रभारी दिलीप कुमार बेहेरा, बागडिही आउट पोस्ट पुलिस एसआई दशरथ टुडु, पंडित अजय कुमार शर्मा सहित भक्तों ने पूजा व दर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel