13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: हर काम उत्कृष्टता के साथ करने से बढ़ती है गुणवत्ता : आलोक वर्मा

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में विश्व गुणवत्ता सप्ताह-2025 का शुभारंभ सोमवार को हुआ. कर्मचारियों को शपथ पाठ कराया गया.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सोमवार को विश्व गुणवत्ता सप्ताह-2025 की शुरुआत हुई. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा ने कहा कि गुणवत्ता मात्रा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह सिर्फ ज्यादा काम करने के बारे में नहीं है, बल्कि हर काम को उत्कृष्टता और निरंतरता के साथ करने के बारे में है.

शिल्प कोणार्क एन्क्लेव के पास आयोजित हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम संयंत्र के मेन गेट के पास शिल्प कोणार्क एन्क्लेव के सुरक्षा, गुणवत्ता और पर्यावरण कॉर्नर में आयोजित किया गया था. इस मौके पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (एम डी एवं सीएमएलओ) बीके गिरि, कार्यपालक निदेशक (संकार्य), विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (खान,ओजीओएम,सीएमएलओ), एमपी सिंह और कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), सुदीप पाल चौधरी कई मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और इस्पात सयंत्र के कर्मचारी मौजूद थे.

निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि एक गुणवत्ता वाला उत्पाद हमेशा ज्यादा लोगों को पसंद आता है, भले ही उसकी कीमत ज्यादा हो, क्योंकि उसका प्रदर्शन बेहतर होता है और वह ज्यादा समय तक चलता है. निदेशक प्रभारी ने आरएसपी के सभी लोगों से आपसी विश्वास को मजबूत करने और हर काम में उत्कृष्टता हासिल करने का आग्रह किया. इससे पहले, निदेशक प्रभारी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया. कर्मचारियों को ओड़िया में विश्वरंजन पालाई, हिंदी में एमपी सिंह और अंग्रेजी में तरुण मिश्र ने गुणवत्ता की शपथ दिलायी. अतिथियों ने सप्ताह के आयोजन के उपलक्ष्य में पूर्वायोजित निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली पर पर्चे बांटे गये.

आरएसपी में पुनर्निर्मित बास्केटबॉल स्टेडियम का हुआ उद्घाटन

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सेक्टर-6 बास्केटबॉल परिसर में नवनिर्मित बास्केटबॉल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया. आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र ने कार्यपालक निदेशक (खान), एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (खान विकास एवं सीएमएलओ) बीके गिरी और मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर), टीजी कानेकर की उपस्थिति में इस स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे. उद्घाटन के उपलक्ष्य में, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राउरकेला और दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल, राउरकेला की छात्राओं के बीच एक प्रदर्शनी बास्केटबॉल मैच खेला गया. नवनिर्मित बास्केटबॉल स्टेडियम में अब एक नवीनीकृत पवेलियन, नवनिर्मित आधुनिक सैनिटरी इकाइयां और बास्केटबॉल/वॉलीबॉल कोर्ट को छह-परत वाली सिंथेटिक कोटिंग की गयी है. पहले एक खुली सुविधा वाला यह कोर्ट अब पूरी तरह से छत से ढका हुआ है. इसलिए इसे पूरे वर्ष खेलने के लिए उपयुक्त बनायेगा. उन्नत स्टेडियम में रात्रिकालीन मैचों के लिए उन्नत प्रकाश व्यवस्था भी है. कार्यक्रम का समन्वय और संचालन उप प्रबंधक (क्रीड़ा), रघु पाढ़ी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel