Sundargarh News: देश भर में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पर्व के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, सुंदरगढ़ की ओर से विकसित भारत-2047 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं चित्रकला प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित हुई.
25 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल की जायेंगी पेंटिंग्स
यह चित्रकला प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की गयी थी. महाविद्यालय स्तर (प्लस थ्री और उससे ऊपर) और पेशेवर या युवा कलाकार वर्ग में प्रतियोगिता स्थानीय सांस्कृतिक भवन में आयोजित हुई. जबकि विद्यालय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थानीय भवानी शंकर उच्च विद्यालय में हुई. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पेशेवर व क्षेत्रीय युवा चित्रकारों ने भाग लिया. बताया जा रहा है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के चित्रों को 25 सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जायेगा और निर्णायक मंडली इन चित्रों का मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन करेगी.
अस्मिता, पुरुषोत्तम और अनिरुद्ध को अपने-अपने वर्ग में मिला प्रथम पुरस्कार
स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा इंग्लिश स्कूल की छात्रा अस्मिता नायक प्रथम, सुंदरगढ़ पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का पटेल द्वितीय और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, सुंदरगढ़ के छात्र पीयूष दास तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार कॉलेज स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में कलायतन कॉलेज, सुंदरगढ़ के छात्र पुरुषोत्तम बिसी प्रथम, गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज के छात्र शिशिर कुमार अट्टी द्वितीय और क्षेत्रीय सहयोग महाविद्यालय, सबडेगा की छात्रा मौसमी दानी तृतीय स्थान पर रहीं. पेशेवर/युवा चित्रकारों के वर्ग में अनिरुद्ध साहू प्रथम, प्रताप कुमार पटनायक द्वितीय और सस्मिता पटनायक तृतीय स्थान पर रहीं.
सेवा पखवाड़ा : ब्रजराजनगर में मोतियाबिंद के 27 मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
ब्रजराजनगर में सोमवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राजस्व एवं प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने किया. इस शिविर में 252 लोगों की नेत्र जांच हुई. जिनमें से मोतियाबिंद के 27 मरीजों का सफल ऑपरेशन त्रिलोचन नेत्र अस्पताल में हुआ. मंत्री ने 15 लोगों को चश्मे भी वितरित किये. इस शिविर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत ब्रजराजनगर भाजपा मंडल द्वारा किया गया. मरीजों को घर तक पहुंचाने की मुफ्त सेवा प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

