Rourkela News: रघुनाथपाली थाना अंतर्गत ओवरब्रिज के पास रेल पटरी के किनारे एक महिला से सोमवार की रात दुष्कर्म करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया. पीड़िता और आरोपी की चिकित्सीय जांच करायी गयी है. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की बात सामने आयी है, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.
आरोपी के चंगुल से छूटकर थाना पहुंच महिला ने दर्ज करायी शिकायत
वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पानपोष के एसडीपीओ रश्मिरंजन महापात्र ने कहा कि सोमवार रात पीड़िता अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रघुनाथपाली थाना के पास स्थित ओवरब्रिज के नीचे पटरी किनारे महिला को पकड़ लिया. उसके साथ रेल पटरी के किनारे ही दुष्कर्म किया गया. इसके बाद कान्हू का एक और साथी दुष्कर्म करने की कोशिश क रह रहा था, लेकिन महिला किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली और रेल पटरी पर बदहवास दौड़ती-भागती पुलिस के पास पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. मुख्य आरोपी कान्हू चरण जेना को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके साथ मौजूद साथी को हिरासत में लिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि दूसरे युवक की भूमिका की जांच चल रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पीड़िता और आरोपी की चिकित्सीय जांच करायी गयी है. महिला का बयान भी रिकॉर्ड किया गया है.
ब्रजराजनगर : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ब्रजराजनगर थाना क्षेत्र में शादी का वादा कर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट चालान कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

