Rourkela News: इस्पात स्टेडियम में आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में आरएसपी गौरव पुरस्कार योजना के अंतर्गत छह कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किये. गैर-कार्यकारी श्रेणी में वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (मानव संसाधन) इप्सिता नायक ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि कनिष्ठ इंजीनियरिंग एसोसिएट (न्यू प्लेट मिल) सुप्रिया भोई और इंजीनियरिंग एसोसिएट (ब्लास्ट फर्नेस) धोबेई दास ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यपालक श्रेणी में सिद्धांत पाल, अभिजीत पटनायक और गोपाल चंद्र पुरस्कृत
कार्यपालक श्रेणी में वरिष्ठ प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सिद्धांत कुमार पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वरिष्ठ प्रबंधक (न्यू प्लेट मिल) अभिजीत पटनायक ने द्वितीय और सहायक प्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट) गोपाल चंद्र बारभुयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कोक ओवन विभाग को कुल 15 दिनों तक आरएसपी गौरव प्रतियोगिता में सर्वाधिक भागीदारी के लिए पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) राकेश जोशी के नेतृत्व में कोक ओवन्स की टीम को प्राप्त हुआ. माइ आरएसपी-माइ आइडेंटिटी नामक अनूठी पहल के तहत जनवरी 2023 में शुरू किये गये. इस पुरस्कार के छठे संस्करण में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आरएसपी के साथ अपने मजबूत जुड़ाव को प्रदर्शित किया. आरएसपी के 2954 कर्मचारियों ने आरएसपी पोर्टल कर्मचारी क्षेत्र (वेब और मोबाइल ऐप दोनों) में प्रविष्टियां कीं. इनमें से 149 अधिकारियों और 143 गैर-अधिकारियों सहित 292 कर्मचारियों ने 17 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक प्रतिदिन आरएसपी के बारे में अपनी भावनाएं साझा की. इस पहल के तहत, कर्मचारियों को दी गयी समयावधि के दौरान प्रतिदिन आरएसपी के बारे में सकारात्मक विचारों का कम से कम एक पूरा वाक्य लिखना था. बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने आरएसपी पोर्टल, कर्मचारी क्षेत्र या मोबाइल एप कर्मी-मित्र के माध्यम से अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत कीं, जिनमें से एक उल्लेखनीय हिस्सा प्रतिदिन योगदान दे रहा था. इन प्रविष्टियों का मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति द्वारा कर्मचारियों की योग्यता की जानकारी के बिना ऑनलाइन किया गया और दैनिक आधार पर उनके अंक प्रस्तुत किए गये. उनके मूल्यांकन के आधार पर, कार्यपालक और गैर-कार्यकारी दोनों श्रेणियों के शीर्ष तीन कर्मचारियों को आरएसपी गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आरएसपी के 45 कर्मचारी नेहरू विशिष्ट कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित
राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने 14 अगस्त को सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान आरएसपी के 45 कर्मचारियों को वर्ष 2024 के लिए प्रतिष्ठित नेहरू विशिष्ट कर्मचारी पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार विजेताओं के जीवनसाथी भी पुरस्कार ग्रहण करने के लिए मंच पर उनके साथ उपस्थित थे. प्रत्येक विजेता को एक प्रमाण पत्र, उनके सोडेक्सो कार्ड में जोड़े गये 10,000 रुपये का पुरस्कार और एक उपहार प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि नेहरू विशिष्ट कर्मचारी पुरस्कार प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है. कर्मचारियों को उनके कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता, सरलता और कार्य के संबंधित क्षेत्रों में निरंतर उत्कृष्टता के संदर्भ में संयंत्र के प्रदर्शन और उत्पादन में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

