Rourkela News: मंथन सम्मेलन हॉल में सोमवार को आयोजित एक समारोह में आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आलोक वर्मा ने वरिष्ठ प्रबंधक, ब्लास्ट फर्नेस (मेकानिकल), एलन जैकब जॉन और सहायक प्रबंधक, न्यू प्लेट मिल, दीपिका अग्रवाल को सेल द्वारा आयोजित ‘एक दिवसीय अध्यक्ष’ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
756 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, 15 को चुना गया विजेता
उल्लेखनीय है कि सेल कॉर्पोरेट अफेयर्स डिवीजन द्वारा कर्मचारियों की नेतृत्व क्षमता और परिवर्तन के वाहक के रूप में क्षमता को समझने के लिए ‘एक दिवसीय अध्यक्ष’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस पहल के तहत सेल भर से 756 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं और उनमें से 15 शीर्ष प्रविष्टियों को विजेता के रूप में चुना गया. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को सेल अध्यक्ष से प्रशंसा प्रमाण पत्र और 5000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. डीआइसी ने एलन को प्रमाण पत्र प्रदान किये. दीपिका का प्रमाण पत्र श्री बिसारे ने ग्रहण किया. युवा उपलब्धि प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि यह सम्मान उनकी नवोन्मेषी सोच और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बीआर पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम-सीएमएलओ) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महा प्रबंधक (वित्त) राजेश दासगुप्ता, मुख्य महा प्रबंधक (एनपीएम) आरके बिसारे, मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुमित कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
राजभाषा पखवाड़ा : ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को मिला बेहतर रिस्पांस
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में राजभाषा पखवाड़ा के तहत आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से उत्साहजनक रिस्पांस मिला. 450 से अधिक कर्मचारियों ने इसमें लॉग इन किया. यह प्रतियोगिता लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एलडी) विभाग के गोपबंधु सभागार में आयोजित की गयी. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास), पीके साहू और महाप्रबंधक (जनसंपर्क) एवं संचार मुख्य, अर्चना सत्पथी उपस्थित थीं. आधिकारिक कामकाज में हिंदी के प्रयोग और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में व्यापक भागीदारी देखी गयी. उपमहाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास), केके जायसवाल और उपमहाप्रबंधक (सीआइटी), वीपी आर्य ने क्विज का समन्वयन किया. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क-राजभाषा), लोलती टोप्पो और उप प्रबंधक (जनसंपर्क-राजभाषा), अनिल कुमार झा ने किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन आरएसपी के जनसंपर्क एवं राजभाषा विभाग द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

