15 लाख रुपये, दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये व लोडर के इंश्योरेंस से नियमानुसार मुआवजा तथा मृतक के छोटे व बड़े भाई को नौकरी देने पर सहमति बनी.
Rourkela News : सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर के जामपाली स्थित ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड (ओआइएसएल) में लोडर से कुचलकर एक श्रमिक की मौत के बाद कारखाना के बाहर तथा अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी. मृतक की पहचान कुनमुरु पंचायत के बड़गुड़ीयाली गांव के सत्यानंद बाड़ा (20) के रूप में की हुई. मृतक के परिजनों तथा श्रमिकों ने अस्पताल तथा फैक्ट्री गेट के पास जमा होकर कारखाना अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग की. देर रात प्रशासन की उपस्थिति में चले कई दौर की बातचीत के बाद रात करीब दो बजे 15 लाख के मुआवजे दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपए लोडर के इंश्योरेंस से नियमानुसार मुआवजा तथा मृतक के छोटे व बड़े भाई को नौकरी देने पर सहमति बनी. बातचीत के दौरान मृतक के परिजन प्रशासन की ओर से अतिरिक्त तहसीलदार किरण सोरेंग थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान अतिरिक्त थाना प्रभारी विजय कुमार दास श्रमिक संघ के सदस्य प्रमुख ने बातचीत में भाग लिया.काम के दौरान आया था लोडर की चपेट में :
जानकारी के अनुसार सत्यानंद रविवार शाम करीब छह बजे यार्ड में काम कर रहा था तभी पीछे की ओर से आ रहे एक लोडर की चपेट में आ गया तथा लोडर ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद उसे कंपनी की एम्बुलेंस से इलाज के लिए राजगांगपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार के लोग व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. शव तीन घंटे तक अस्पताल में पड़े रहने के बावजूद न तो कंपनी का कोई अधिकारी और न ही पुलिस वहां पहुंची जिससे श्रमिकों में नाराजगी देखी गयी. उनमें से कुछ शव को वापस एम्बुलेंस में फैक्ट्री की ओर ले जाने निकले इस बीच पुलिस ने उन्हें लिपलोइ में रोक शव को जब्त कर मोर्ग हाउस पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है