Bhubaneswar News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नयी दिल्ली में एआइ इंपैक्ट फेस्टिवल-2025 का उद्घाटन किया और कई नयी एआइ पहलों की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के इस दौर में भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. ऐसे समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के अवसरों का पूरा लाभ लेना अत्यंत आवश्यक है. केन्द्रीय मंत्री प्रधान के कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गयी है.
एआइ के इस्तेमाल से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है भारत
श्री प्रधान ने इंटेल की ओर से उठाये गये विभिन्न कदमों की सराहना करते हुए कहा कि ये पहलें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप हैं और छात्रों की कल्पनाशीलता एवं नवाचार क्षमता को और अधिक प्रोत्साहित करेंगी. उन्होंने कहा कि नये कार्यक्रम एआइ को सभी के लिए सरल और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित, डिजिटल-सशक्त और भविष्य-तैयार भारत के संकल्प को भी मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत एआइ द्वारा प्रदान किये जा रहे अवसरों को अपनाते हुए मानव बुद्धिमत्ता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के संयुक्त बल से विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
एआइ इनोवेशन शोकेस का अवलोकन किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार इंटरनेट आज दैनिक जीवन का एक आवश्यक हिस्सा बन चुका है, उसी तरह आने वाले समय में एआइ का उपयोग भी अत्यधिक व्यापक होगा. भारत को एआइ के सकारात्मक उपयोग को आगे बढ़ाना होगा, तभी देश तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ सकेगा. श्री प्रधान ने एआइ इम्पैक्ट फेस्टिवल-2025 में प्रदर्शित एआइ इनोवेशन शोकेस का अवलोकन किया. उन्होंने स्कूल और हाइस्कूल के छात्रों द्वारा तैयार किये गये एआइ प्रयोगों और प्रोजेक्टों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की यह इनोवेशन जेनरेशन देश को विश्व की एक बड़ी प्रौद्योगिकी शक्ति के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

