13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार

Sambalpur News: फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी के मामले में दाे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 62 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं.

Sambalpur News: संबलपुर पुलिस ने फर्जी नौकरी घोटाले का पर्दाफाश करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. संबलपुर की बुर्ला पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 62 लाख रुपये नकद और दो वाहन जब्त किये हैं. आरोपी एक फर्जी कंपनी का सहारा लेकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर धनराशि लेते थे.

लोगों का विश्वास जीतने के लिए देते थे छोटे-मोटे काम

आरोपियों पर विभिन्न संस्थानों में नौकरी दिलाने का झासा देकर सैकड़ों लोगों से लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. वे लोगों को सफाई कर्मचारी की नौकरी का लालच देकर हर उम्मीदवार से 12 हजार रुपये कमीशन लेते थे. संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि आरोपियों ने एक फर्जी आरमैक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनायी थी, जिसके जरिये वह लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेते थे. झाड़ू के साथ लोगों की तस्वीर उठा कर व्हाट्सएप ग्रुप में डालकर यह विश्वास दिलाया कि उन्हें सफाईकर्मी की नौकरी दी जायेगी और हर महीने 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शुरुआत में लोगों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें छोटे-मोटे काम दिये और कुछ को पैसा भी दिया था. इसके बाद उन्होंने आरमैक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किये थे. आरोपियों की पहचान राहुल और पद्मावती के रूप में हुई है. ये शुरुआत में गांव-गांव जाकर लोगों को विश्वास दिलाकर उनसे काम करवाते थे और फिर धीरे-धीरे अपना नेटवर्क बड़ा करने के लिए बड़े रूप में रोजगार मेला का आयोजन करते थे.

चार जिलों में 1500 से 2000 लोगों से लिये थे रुपये

एसपी ने बताया कि धीरे-धीरे उन्होंने चार जिलों से लगभग 1,500 से 2,000 लोगों से पैसे लिये थे. शिकायतों के आधार पर बुर्ला पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कई लोगों के पैसे वापस लौटाये और 62 लाख रुपये जब्त किये. एसपी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि मामले की जांच जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में कई दस्तावेज मिले हैं, जिनमें यह जानकारी मिली है कि कितने लोगों से पैसे लिये गये हैं. आरोपियों ने अन्य लोगों के नाम भी बताये हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी का शिकार हुए पीड़ितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है. वह जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि कई एजेंटों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो लोगों को कंपनी में लाते थे. उनकी जांच की जा रही है. यदि वे भी इस गिरोह में शामिल हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel