19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राउरकेला में जनजातीय दौरव दिवस समारोह आज, सीएम दे सकते हैं कई सौगातें

Rourkela News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शनिवार को राउरकेला में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Rourkela News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर शनिवार को राउरकेला दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में तैयारियां तेज हो गयी हैं. पदभार ग्रहण करने के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद मोहन माझी के दूसरी बार राउरकेला आगमन पर लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.

दोपहर एक बजे राउरकेला पहुंचेंगे सीएम

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी दोपहर एक बजे राउरकेला पहुंचेंगे तथा राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर स्थित मेफेयर हॉकी विलेज में कुछ देर के लिए रुकेंगे. जिसके बाद वे दोपहर दो बजे सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान पहुंचेंगे, जहां पर जनजातीय गाैरव दिवस समारोह को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे पानपोष में नवनिर्मित स्पेशल सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे. वहां से वे बिरसा चौक पर वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वहां से वे बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में राष्ट्रीय एकलव्य आवासीय विद्यालय खेलकूद मीट के समापन समारोह में योगदान देंगे. वहां से वे सिविल टाउनशिप स्थित होटल मेफेयर जायेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. उनके दौरे को लेकर जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, राउरकेला महानगर निगम की आयुक्त दीना दस्तगीर, डीआइजी ब्रिजेश राय, एसपी नितेश वाधवानी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व तैयारियों का जायजा भी लिया है.

मुख्यमंत्री की घोषणओं पर है शहरवासियों की नजरें

राउरकेला के लोग लंबे समय से हवाई अड्डे के विकास की मांग कर रहे हैं. राउरकेला एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद हैं तथा 4सी लाइसेंस व नयी उड़ान सेवाओं की मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने अपने पहले दौरे में हवाई अड्डे के विकास पर जोर दिया था और अब लोगों को उम्मीद है कि वह इस दौरे में कुछ खास घोषणाएं करेंगे. इसके राउरकेला सरकारी स्वशासित कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने और आइटी हब की स्थापना, नदी तट पर्यटन के विकास और वेदव्यास सस्पेंशन ब्रिज, आउटर रिंग रोड परियोजना, राउरकेला सरकारी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने समेत विकास के विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राउरकेला के लोग मुख्यमंत्री के इस दौरे पर नजर रखे हुए हैं. चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने दौरे में राउरकेलावासियों को कोई खुशखबरी दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel