Jharsuguda News: ऑपरेशन नेत्र के तहत झारसुगुड़ा टाउन थाना पुलिस ने बिहार से आये दो युवकों से अवैध पिस्तौल खरीदने के मामले में झारसुगुड़ा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो देसी पिस्तौल, छह गोली, चार मैगजीन , छह मोबाइल फोन व एक बाइक जब्त की है. गिरफ्तार लोगों में पुरानी बस्ती निवासी अनिल साहू उर्फ बंटा (45), बुरोमाल अंचल का बिट्टू खटिक उर्फ सोनकर (33) व सूरज सोनकर उर्फ खटिक (34) शामिल हैं.
दो पिस्तौल व गोली, चार मैगजीन, एक बाइक व तीन मोबाइल जब्त
शनिवार की शाम टाउन थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी जी राघवेन्द्र रेड्डी ने बताया कि टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिहार से दो युवक पिस्तौल लेकर यहां बेचने आये हैं. सूचना पर तुरंत एसडीपीओ उमाशंकर सिंह व टाउन थाना आइआइसी रंजन बरीहा के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी कर पिस्तौल खरीदने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार करने के साथ दो पिस्तौल व गोली, चार मैगजीन, एक बाइक व तीन मोबाइल जब्त किया गया. हालांकि मौके का फायदा उठा कर पिस्तौल बेचने आये दो आरोपी बाइक से फरार हो गये. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ उमाशंकर सिंह, टाउन थाना आइआइसी रंजन बरीहा उपस्थित थे.
ब्रह्मपुर : गंजाम में तीन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना
गंजाम जिले में एक ही रात में तीन मंदिरों में सिलसिलेवार लूटपाट की घटना समामने आयी है. बदमाशों ने जिले के के-नुआगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन मंदिरों से आभूषण और नकदी लूट ली. खबरों के अनुसार, बदमाशों ने कृष्णापुर स्थित भगवत गादी, के-नुआगांव शिव मंदिर परिसर स्थित बालुंकेश्वर शिव मंदिर और घोड़ादेही मंदिर के दानपात्र तोड़कर सारा पैसा लूट लिया. सुबह कुछ स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने मंदिर में लूटपाट देखी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

