Rourkela News: शहर के मुख्य बाजारों में धनतेरस पर शनिवार को सुबह नौ बजे से देर रात तक काफी रौनक देखने को मिली. सोना-चांदी से लेकर पूजा सामग्री, बर्तन, बिजली की सजावट और मिठाई की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. शाम के समय भीड़ ज्यादा दिखी.
धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना होता है शुभ
लोगों ने सोना-चांदी की विशेष तौर पर खरीदारी की. माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है. वैसे पूजा सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ रही. लोग दीपक, मिट्टी के कलश, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की खरीदारी करते नजर आये. इसके अलावा बर्तन दुकानों पर भी भीड़ रही. शहर के मुख्य बाजार समेत अन्य बाजार में तीन दिनों तक दीपावली को लेकर ग्राहकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जवानों को मुख्य मार्गों और शहर के चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है. डेली मार्केट, ट्रैफिक मार्केट, बसंती मार्केट, छेंड मार्केट, प्लांट साइट रोड, पानपोष मार्केट, इस्पात मार्केट, गजपति मार्केट समेत अन्य बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही.
बंडामुंडा : सुबह से शाम तक दुकानों में होती रही खरीदारी
धनतेरस पर बंडामुंडा के बाजारों में शनिवार को खासा रौनक दिखी. सुबह से शाम तक बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक और ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. स्थानीय सेक्टर-सी बाजार के पास मिट्टी के बर्तनों और सजावटी सामानों की दुकानें सजी थीं. यहां दीप, मूर्तियां और घर सजाने के सामान बिक रहे थे. आज झाड़ू की खूब बिक्री हुई. बाजार से लौट रहे हर हाथ में एक झाड़ू नजर आ रही थी. फुटपाथों पर भी जगह-जगह झाड़ू की दुकानें सजी थीं, जहां लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने पहुंचे. सेक्टर-सी के मुख्य बाजार की गलियां बिजली के दीपक और सजावटी वस्तुओं से जगमगा रही थीं. शाम होते-होते पूरा बाजार दीपोत्सव की रोशनी में नहाया नजर आया. धनतेरस की रात तक बर्तन बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही. चांदी-सोने से लेकर मिट्टी के दीप तक, हर वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी आस्था और सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर धनतेरस की परंपरा को जीवंत किया.
शहर के अलग-अलग स्थानों पर सजीं पटाखा दुकानें
दीपावली को लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पटाखा की दुकानें लगायी गयी हैं. पावर हाउस रोड म्यूनिसिपल कॉलेज के बगल के मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा जमीन समतल कर दुकानें लगायी गयी हैं. दुकानों को प्रशासन के द्वारा अस्थायी लाइसेंस दिया गया है. अग्निशामक कार्यालय के दिशा- निर्देश के अनुसार बालू, पानी और अग्नि उपकरण सिलिंडर भी सभी दुकानदार रखे हुए हैं. यहां दुर्घटना से बचाव को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. अग्निशमन दल के अधिकारी और कर्मचारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. महताब रोड के प्लांट साइट दुर्गा पूजा मैदान में भी पटाखे की दुकानें लगी हैं. सेक्टर 13 प्रतिमा मिलन मैदान में भी पटाखे की दुकानें लगी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

