Rourkela News: ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का मुखिया बदलने के बाद राज्य भर के सांगठनिक जिलों में जल्द ही आमूलचूल परिवर्तन होने की कवायद की आहट सुनायी देने लगी है. सूबे के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास के दिल्ली दौरे के बाद अलग-अलग जिला कमेटियों में नये चेहरों को मौका प्रदान किया जा सकता है. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) में भी बदलाव की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
जिला स्तर पर नयी कमेटियों की हो सकती है घोषणा
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष संबलपुर के दौरे पर हैं. जल्द ही उनका दिल्ली जाकर कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. जिसमें जिला स्तर पर नयी कमेटी का गठन को लेकर विचार-विमर्श करने तथा इसका अनुमोदन मिलने के बाद उनके दिल्ली से वापस लौटने के बाद इसकी विधिवत घोषणा की जा सकती है. सूत्रों ने यह भी बताया कि राउरकेला डीसीसी में भी बदलाव की संभावना है. लेकिन डीसीसी की कमान किसे मिलेगी, यह कहना अभी मुश्किल है. हालांकि इतना तय है कि किसी नये चेहरे को मौका मिल सकता है. वैसे राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल इच्छुक उम्मीदवारों की फेहरिस्त लंबी है. इसमें से किसको जिला कांग्रेस की कमान मिलेगी, इसका पता तो आगामी दिनों में ही चल पायेगा.
राउरकेला जिला कांग्रेस के लिए कई बार चौंकाने वाले रहे हैं हाई कमान के निर्णय
वर्ष 2004 के बाद से ही राउरकेला जिला कांग्रेस के लिए हाईकमान का निर्णय कई बार चौंकानेवाला ही रहा है. वर्ष 2004 में जनता दल से कांग्रेस में आये निहार राय को न केवल कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया, बल्कि राउरकेला विधानसभा से टिकट भी दिया गया था. इसी प्रकार 2019 में विधानसभा चुनाव में राउरकेला विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रवि राय व बीरेन सेनापति को दरकिनार कर सामाजिक कार्यकर्ता मुक्तिकांत बिस्वाल को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गयी थी. इसका विरोध होने के बाद अंत में बीरेन सेनापति को उम्मीदवार बनाया गया था. इसी प्रकार 2024 विधानसभा चुनाव में भी 2014 से कांग्रेस छोड़कर बीजद में शामिल बीएन पटनायक को उम्मीदवार बना दिया गया था, जो कि कांग्रेस के लिये चौंकानेवाला निर्णय था. इसका विरोध भी हुआ, लेकिन आलाकमान को फर्क नहीं पड़ा. अब राउरकेला डीसीसी अध्यक्ष पद पर कांग्रेस आला कमान का निर्णय चौंकानेवाला रहेगा अथवा सर्वमान्य नेता को इसकी कमान सौंपी जायेगी, इसका इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है