10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: दिन भर खिली रही धूप, शाम में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में सोमवार शाम अचानक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में सोमवार को मौसम में फिर एक बार बदलाव हुआ. शाम को अचानक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शनिवार को भी सुबह के समय आसमान में हल्के बादल देखे गये थे और शाम को जबरदस्त बारिश हुई थी. बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना कर दिया. उमस और धूप के प्रभाव में कमी आने से बाजारों और सड़कों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ी है.

अभी जारी रहेगा मौसम में बदलाव

पिछले एक सप्ताह से काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश, आंधी और तूफान की स्थिति बनी हुई है. बारिश लगातार हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. तापमान लगातार 40 डिग्री से नीचे चल रहा है. पिछले दिनों स्मार्ट सिटी का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिली है.

रेलवे स्टेशन की छत से गिरता रहा पानी, यात्री हुए परेशान

राउरकेला में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने इस राउरकेला माॅडल रेलवे स्टेशन की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. बारिश के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 की छत से पानी की मोटी-मोटी धार गिरने से पूरा प्लेटफॉर्म पानी-पानी हो गया. यात्री खुद को व अपने सामान को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आये. रेलवे इस स्टेशन को एयरपाेर्ट की तर्ज पर विकसित करने का दावा करती है. लेकिन सोमवार की बारिश में स्टेशन की व्यवस्था अस्त-व्यस्त नजर आयी. इस स्टेशन पर कभी लिफ्ट व एस्केलेटर नहीं चलता, ताे कभी यहां के नल से पानी नहीं निकलता है. इसके अलावा कभी अवैध वेडिंग तो कभी सफाई की कमी से यात्री परेशान रहते हैं.

लाठीकटा : बिजली गुल रहने से परेशानी

दक्षिण राउरकेला के लाठीकटा ब्लॉक अंचल समेत आसपास के अंचलों में दिन भर गर्मी की तपिश के बाद शाम में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को राहत मिली. लेकिन बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह से लेकर दोपहर के समय गर्मी से लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. लेकिन शाम पांच बजे अचानक मौसम ने करवट बदली. शाम 6:00 बजे तेज हवा, बिजली और बारिश ने वेदव्यास, कलुंगा, बिरकेरा, लाठीकटा, राम जोड़ी, फर्टिलाइजर और लोकनाथ मार्केट से लेकर मॉडर्न इंडिया, टांगरपाली तक को प्रभावित किया, जिससे गर्मी से राहत मिली.

रिहायशी इलाकों में घरों में घुसा बारिश का पानी

राउरकेला में सोमवार की शाम हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से राउरकेला महानगर निगम के अंतर्गत विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियाें में बारिश का पानी भर गया. सूचना मिलने पर रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गा चरण तांती ने अपने सहयोगियों के साथ बंडामुंडा रोड पर तिलकानगर और कुंभार टोला, सेक्टर-20 क्षेत्रों में विभिन्न बस्तियों का दौरा किया और स्थिति का आकलन किया तथा स्थानीय लोगों से बातचीत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel