Jharsuguda News : राज्य सरकार की ओर से लागू की जा रही महापुरुष आदर्श ग्राम्य योजना में झारसुगुड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कोलाबीरा और सिंहाबगा को शामिल करने का अनुरोध विधायक टंकधर त्रिपाठी ने किया है. उन्होंने इस संबंध में राज्य के संस्कृति मंत्री सूरज सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा है. विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कोलाबीरा और सिंहाबगा वीर सेनानियों की भूमि है. कोलाबीरा एक प्राचीन जमींदारी गढ़ है. इस गढ़ के पूर्व जमींदार वीर करुणाकर सिंह नायक एक स्वतंत्रता सेनानी थे. करुणाकर की स्मृति को बनाये रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोलाबीरा गांव में दो प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. इसलिए विधायक त्रिपाठी ने मंत्री से अनुरोध किया है कि वीर सेनानियों की भूमि कोलाबीरा को उक्त योजना में शामिल किया जाये. विधायक के इस कदम का कोलाबीरा शहीद स्मृति ट्रस्ट के अध्यक्ष जमींदार वीर अमरेंद्र प्रताप सिंह और सचिव सुशील कुमार की ओर से स्वागत किया गया है. दूसरी ओर झारसुगुड़ा शहर के पास स्थित सिंहाबगा गांव भी एक वीर सेनानी का गांव है. इस गांव के स्वतंत्रता सेनानी गणेश उपाध्याय ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इसलिए यदि कोलाबिरा और सिंहाबगा दोनों को महापुरुष आदर्श ग्राम्य योजना में शामिल किया जाता है, तो यह दोनों महापुरुषों के लिए उचित सम्मान होगा, ऐसा विधायक त्रिपाठी ने पत्र में उल्लेख किया है.
झारसुगुड़ा में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उठायें कदम :
विधायक टंकधर त्रिपाठी ने जिले में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र सौंपा गया है. जिले में कई नदियां, नाले और भूजल संसाधन होने के बावजूद सिंचाई व्यवस्था के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाये गये हैं. जिसके कारण झारसुगुड़ा जिला आज सिंचाई के मामले में एक पिछड़ गया है. विधायक ने उल्लेख किया है कि यहां के किसान वर्षा जल पर निर्भर रहकर हर साल सूखे का सामना करते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष रूप से जिले की सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा करने और इसके सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. जिले के किसानों की आर्थिक हालत में सुधार लाने के लिए जिले में स्थित बारहमासी नहरों, नदियों और अन्य जल स्रोतों पर सिंचाई परियोजनाएं स्थापित की जायें, तो कृषि और किसानों का विकास होगा. विधायक ने संबंधित विभागों को इस दिशा में प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए उचित मार्गदर्शन के साथ त्वरित कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

