ePaper

Rourkela News : मनरेगा का नाम बदलकर गरीबों से उनका हक छीना गया, इसके खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा : भक्तचरण दास

18 Jan, 2026 10:58 pm
विज्ञापन
Rourkela News :  मनरेगा का नाम बदलकर गरीबों से उनका हक छीना गया, इसके खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा : भक्तचरण दास

भक्तचरण दास ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने, गांव-गांव तक पहुंचने और भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया

विज्ञापन

Rourkela News : मनरेगा गरीबों के जीवन की रीढ़ है. इसका नाम बदलकर केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों से उनका हक छीनने का काम किया है. कांग्रेस इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा. यह बातें ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्तचरण दास ने राउरकेला के सेक्टर-21 स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. पीसीसी अध्यक्ष भक्तचरण दास रविवार को एक दिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुंचे थे. उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व ओडिशा प्रभारी अजय कुमार लल्लू तथा काटाभांजी के पूर्व विधायक संतोष सिंह सलूजा भी मौजूद थे. दोपहर करीब 12 बजे वे सड़क मार्ग से पानपोष चौक पहुंचे, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके पश्चात उनका काफिला पानपोष रोड होते हुए उदितनगर आंबेडकर चौक पहुंचा, जहां बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यहां से कांग्रेस की ओर से ‘मनरेगा बचाओ पदयात्रा’ की शुरुआत हुई. पदयात्रा उदितनगर आंबेडकर चौक से निकलकर कचहरी रोड और मेन रोड होते हुए प्लांट साइट पहुंची. इस दौरान इंदिरा गांधी चौक एवं ट्रैफिक गेट चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. इसके बाद पदयात्रा बिरसा चौक पहुंची, जहां वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. अंततः यह पदयात्रा सेक्टर-21 स्थित कांग्रेस भवन में संपन्न हुई, जहां पीसीसी अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना गरीब मजदूरों के सम्मान और अधिकार पर सीधा हमला है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और ओडिशा की डबल इंजन सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इन नीतियों को जनता के बीच उजागर करेगी. भक्तचरण दास ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने, गांव-गांव तक पहुंचने और भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया. सभा के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत कर आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी भी दी. इस अवसर पर राउरकेला डीसीसी अध्यक्ष साबिर हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि राय, रश्मिरंजन पाढ़ी, ज्ञानेंद्र दास, अमिता बिस्वाल, मो. बबलू, वनमाली विशोई, दुषा नायक, डेविड राव, अशोक नायर, वारियम सिंह, साकिर रजा, नचिकेता महापात्र, ईजाज अख्तर, शेख फिरदौस, कीर्तन दास, धरमा नायक, रमेश गुप्ता, प्रभोध दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें