Rourkela News: दुर्गापूजा को लेकर स्मार्ट सिटी राउरकेला की सभी पूजा कमेटियों की तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि विगत कई दिनों से दोपहर के बाद कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश से तैयारियों में खलल तो पड़ा, लेकिन इसके बाद भी पंडाल निर्माण का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. सोमवार को महासप्तमी पर पंडाल के पट खुलेंगे तथा भक्त महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के दर्शन कर पायेंगे.
ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के भवनों का दिया गया है पंडालों को स्वरूप
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर-1 (ओल्ड), सेक्टर-2, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-16, सेक्टर-15, सेक्टर-14, आमबागान, सेक्टर-20 एबीसी ब्लॉक, टेलीफोन भवन में अनूठे व भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी आकर्षक पंडाल बनाने के साथ मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस बार केंद्रीय पूजा कमेटी, सीपीसी के अंतर्गत 100 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इसमें सेक्टर-1 (ओल्ड) में पंडाल को लंदन के वेस्ट मिनिस्टर पैलेस, सेक्टर-2 में थाइलैंड का बौद्ध मंदिर, सेक्टर-8 में वियना का हार्फबर्ग पैलेस, सेक्टर-7 में राजस्थान का पद्मावती पैलेस, सेक्टर-16 में इंद्रप्रस्थ का मायामहल, सेक्टर-15 में मोर रूपी, सेक्टर-14 में जहाज का रूप, आमबागान में डॉलफिन, सेक्टर-20 एबीसी ब्लॉक में अंडमान की सेलुलर जेल, टेलीफोन भवन में रामलला पीठ का स्वरूप प्रदान किया गया है. वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-8, सेक्टर-16, टेलीफोन भवन में बड़ा मेला भी लगाया जा रहा है. राउरकेला डेली मार्केट दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से बिजली के झालरों से सुंदर सजावट की गयी है.
बंडामुंडा में दुर्गापूजा की तैयारियां पूरी, आज खुलेंगे पंडालों के पट
बंडामुंडा में दुर्गापूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है, जिनकी रंग-बिरंगी रोशनी और भव्य सजावट लोगों को आकर्षित कर रही है. तिलकानगर, सेक्टर-सी, सेक्टर-ई (भूतबंगला), सेक्टर-बी, डीजल कॉलोनी, सेक्टर-डी तथा डी-केबिन में पंडाल तैयार हैं. रविवार को महाषष्ठी पर सेक्टर-सी पूजा पंडाल में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. सोमवार महासप्तमी के अवसर पर बंडामुंडा के अन्य पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे. दुर्गापूजा को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

