8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श पंचायत चिह्नित कर करें सर्वांगीण विकास : जिलाधीश

Jharsuguda News: जिलाधीश ने समीक्षा बैठक में विकास कार्यों को लागू करने पर की चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिये.

Jharsuguda News: जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में जिलाधीश कुणाल मोतीराम चव्हाण ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वरंजन नायक और अतिरिक्त परियोजना अधिकारी सूर्यांशु रूथ मौजूद थे. इसमें अलग-अलग विकास कार्यों को सफलतापूर्वक लागू करने पर चर्चा की गयी.

नागरिक सुविधाएं, अच्छी शिक्षा और महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता

इस बैठक में जिलाधीश ने पंचायतीराज योजना, पेयजल विभाग के तहत चल रही योजनाओं समेत ग्रामीण विकास, विकसित गांव, विकसित ओडिशा, मनरेगा केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग का अनुदान, सरकारी संपत्ति की देखभाल व आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिलाधीश ने सभी बीडीओ और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के हर ब्लॉक में एक आदर्श ग्राम पंचायत की पहचान की जायेगी और उसका सर्वांगीण विकास किया जायेगा. इन पंचायतों में बुनियादी नागरिक सुविधाएं, अच्छी शिक्षा, रोजगार के अच्छे मौके और महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दी जायेगी. जिलाधीश ने डिजिटल संरचना, सोलर एनर्जी का इस्तेमाल, बेहतर सफाई व्यवस्था और एकल जन शिकायत निवारण व्यवस्था पर जोर दिया. उन्होंने इन मॉडल पंचायतों को बनाने में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव भी दिया.

जिलाधीश ने सुल्डियापाड़ा सरकारी प्राइमरी स्कूल का किया दौरा

जिलाधीश कुणाल मोतीराम चव्हाण ने शुक्रवार को सुल्डियापाड़ा सरकारी प्राइमरी स्कूल का दौरा किया. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और स्कूलों की बुनियादी संरचना को विकसित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस दौरे में जिलाधीश ने क्लास रूम में जाकर विद्यार्थियों के साथ समय बिताया और उनकी पढ़ने की दक्षता का आकलन करने के लिए किताबें पढ़ने को कहा. उन्होंने अध्यापन के बारे में भी पूछा और विद्यार्थियों के साथ उनकी आसान बातचीत ने बच्चों में जोश भर दिया. हालांकि जिलाधीश ने स्कूल के खेल मैदान में गंदगी देखकर नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारियों को तुरंत इसे पूरी तरह से साफ करने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने स्कूल में जगह की कमी और और क्लासरूम की जरूरत को देखते हुए और क्लासरूम बनाने के लिए अनुदान देने का वादा किया है. जिलाधीश ने कहा कि प्रशासन स्कूल के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी मदद करेगा और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel