Jharsuguda News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारसुगुड़ा दौरे से पूर्व शुक्रवार को झारसगुड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री माझी ने अमलीपाली में युवा सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान त्रुटियों को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री मंच निर्माण या अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कमी या त्रुटि को लेकर प्रशासनिक अधिकारी से कुछ कहते नजर आये. मुख्यमंत्री ने इस बीच संकेत दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले गलतियों को सुधार लिया जायेगा. हालांकि, इस संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
अमलीपाली मैदान में बनाये गये हैं तीन मंच, लगेंगी 60 हजार कुर्सियां
अमलीपाली में युवा सम्मेलन स्थल पर तीन मंच बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वाले मंच पर बैठने की उम्मीद है, जबकि अन्य दो मंचों पर अन्य नेताओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. पीएम के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह और उत्सुकता को देखते हुए भारी भीड़ जुटने की संभावना है. दर्शकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मंच के सामने लगभग 60,000 कुर्सियां लगायी जायेंगी, लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है. हवाईअड्डा चौक से लेकर सभा स्थल तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाये गये हैं. जहां स्कूल-कॉलेज के छात्र और आम जनता पोस्टर, झंडे आदि दिखाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
हवाई अड्डा से सभा स्थल तक सुरक्षा चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री मोदी की दमदार मौजूदगी को देखते हुए झारसुगुड़ा हवाईअड्डा से अमलीपाली में सभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. झारसुगुड़ा के वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का विमान उतरने के बाद सड़क मार्ग से उनके सभा स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम है, इसलिए अभी से सड़कों पर वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी है. यातायात नियंत्रण को लेकर सभा के दिन झारसुगुड़ा को सुंदरगढ़ से जोड़ने वाले बेहरामाल किसान चौक से तालपटिया तक की सड़क बंद रहेगी. प्रधानमंत्री के काफिले के सुगम आवागमन के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा. हवाई अड्डा व सभा स्थल पर सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी को सौंप दी गयी है. इसके साथ ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सड़क के दोनों ओर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये गये हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो गैर-कमीशन अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच में सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

