चित्र संख्या- 21 परिचय- घायल युवक Rourkela News : शहर के वार्ड नंबर 18 अंतर्गत बांठूपाड़ा इलाके में मंगलवार को अपराह्न में हुई फायरिंग में ईदगाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशेर घायल हो गया. उसके बायें हाथ में गोली लगी है. उसे राउरकेला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दोपहर दो से ढाई के बीच बांठूपाड़ा के खाली खेत में घटी. बताया जाता है कि शमशेर के साथ तीन और युवक भी थे जो घटना के बाद शमशेर को घटनास्थल पर छोड़ कर भाग गये. पुलिस केस बना कर जांच कर रही है. गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तथा एम्बुलेंस बुला कर घायल को अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि युवकों के बीच रिवाल्वर चलाने को लेकर खींचतान चल रही थी. उसी दौरान गोली चलने की बात कही जा रही है. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर हर बिंदु पर जांच प्रारंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

