8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: विकसित एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट और इएसआइसी मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक्शन कमेटी का धरना पांचवें दिन जारी रहा.

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी और राउरकेला इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक्शन कमेटी के सदस्यों का बेमियादी धरना पांच जनवरी से शुरू हुआ है, जो शुक्रवार को पांचवें दिन जारी रहा. राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने के बाद से ठंड के बावजूद सभी धरना पर डटे हैं.

मांगे पर ठोस कार्रवाई नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

प्रदर्शन की अगुवाइ कर रहे दिगंबर मोहंती ने शुक्रवार को बताया कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जबतक हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. राउरकेला में इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की हमारी मांग काफी पुरानी है. यह मांग राउरकेला के लोगों की 15 साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही है. इतना ही नहीं राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी के एक महीने के लंबे आंदोलन के बाद एक फरवरी, 2025 को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान राउरकेला के लोगों से किये गये वादे को भी तत्काल लागू करने की हम सरकार से मांग करते हैं. मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि राउरकेला एयरपोर्ट में आइएलएस/एनएलएस स्थापित करने के साथ ही एएआइ को मालिकाना हक दिया जायेगा. साथ ही 4सी लाइसेंस वाली फैसिलिटी में अपग्रेड किया जायेगा.

2009 से हो रही मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की मांग

औद्योगिक शहर राउरकेला की अहमियत और हेल्थकेयर सेवाओं की जरूरत का हवाला देते हुए इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की मांग 2009 से चल रही है. इलाके के नागरिक, ट्रेड यूनियन और छात्र संगठन राउरकेला में इसे बनाने की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन में हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव दिगंबर मोहंती समेत राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी और राउरकेला इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक्शन कमेटी के सदस्य, बीजद नेता ज्योत्सना नायक, चंद्र राव, वृंदा बारिक, ज्योत्सना पाल, एस बाग, लक्ष्मी मोदक, सूर्य बाग, वीणापानी राउत, बीरेन सेनापति, सुमन दत्त, सुप्रतीक मिश्रा, रंजन लेंका, आरके स्वांई, नटवर पात्र, प्रताप दास, जगबंधु जेना, विद्याधर सामल व अन्य शामिल हैं.

मानक पूरा करने पर राउरकेला में हो सकती है इएसइ मेडिकल कॉलेज की स्थापना

केंद्रीय श्रम एवं राेजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने संभावना जतायी है कि मानक पूरा करने पर राउरकेला में इएसआइ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना हो सकती है. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम की ओर से लिखे गये खत के जवाब में डॉ मांडविय ने यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने इएसआइसी द्वारा एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए न्यूनतम मानदंड जैसे 220 बिस्तरों की क्षमता, 80 फीसदी वार्षिक बेड ऑक्युपेंसी दर और 400 दैनिक ओपीडी आदि निर्धारित किये हैं. जिससे राउरकेला (ओडिशा) में नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के अनुरोध पर एनएमसी मानदंडों की पूर्ति होने पर विचार किया जायेगा. अब इसके बाद रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने इस मेडिकल कॉलेज के लिए लाठीकटा अथवा सेक्टर अंचल में नि:शुल्क जमीन मुहैया कराने को लेकर श्रम मंत्री का ध्यान आकर्षित कराने का निर्णय लिया है. जिससे आगामी दिनों में यहां पर इएसआइ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना की संभावना उज्ज्वल नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel