Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की ओर से स्वच्छता के प्रति जागरूक बढ़ाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया है. इसमें लाेगों को बताया जा रहा है कि घर-घर से कचरा संग्रह करने के लिए संस्थाओं को नियोजित किया गया है. शहर के लोगों से लिये जा रहे टैक्स की राशि से ही इसका भुगतान किया जाता है. लेकिन कचरा सड़क पर फेंके जाने से इस सेवा का कोई सुफल नहीं मिल पा रहा है. जिससे इसे लेकर सोमवार को स्वच्छ साथी और सेनिटेशन कर्मचारियों की ओर से बसंती कॉलोनी के वार्ड 16, 17 व 18 में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी और उन्हें अपने घर और आस-पास के अंचल को स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी गयी.
लगातार अभियान के बाद भी लोग नहीं हो रहे संवेदनशील
आरएमसी की ओर से नियमित अंतराल पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता की अलख जगाने के बाद भी विभिन्न अंचलों के लोग अभी तक इसे लेकर संवेदनशील नहीं हुए हैं. जिससे घर-घर से कचरा संग्रह करने वाले वाहन आने के बाद भी कई लोग रात के अंधेरे में गली के नुक्कड़, चौक अथवा डस्टबिन के पास ही कचरा फेंक देते हैं. इसमें पॉलीथिन की मात्रा अधिक होती है. जिसे देखकर लगता है कि पूरा शहर ही प्लास्टिक का शहर बन गया है.
स्मार्ट सिटी में रंग-रोगन कर दीवारों को किया जा रहा चकाचक
शहर की दीवारों पर फिर एक बार पेंटिंग शुरू की गयी है. वर्ष 2023 में आयोजित हॉकी विश्व कप के दौरान शहर की दीवारों पर पेंटिंग कर इसे आकर्षक रूप दिया गया था. लेकिन समय के साथ और मौसम के थपेड़ों से यह पेंटिंग खराब हो गयी थीं. यहां लिखे संदेश भी धुंधले पड़ गये थे. जिस कारण दीवारें काफी भद्दी नजर आ रही थीं. अब स्मार्ट सिटी की सड़कों के किनारे तथा दीवारों पर फिर एक बार पेंटिंग का काम शुरू किया गया है और उम्मीद है कि शीघ्र दीवारें पहले की तरह खूबसूरत दिखायी देंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है