Rourkela News: पुरी से राउरकेला आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया, जिससे एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर कलुंगा-कांसबहाल के बीच टुंगुटोला में ट्रेन पर पथराव किया गया. अधिकारियों ने बताया कि डिब्बा संख्या तीन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के कर्मियों के साथ तकनीकी कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने तक ट्रेन कुछ देर के लिए कलुंगा में रुकी रही.
30 मिनट विलंब से राउरकेला पहुंची ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को राउरकेला के लिए रवाना करने से पहले टूटी खिड़कियों के शीशों पर टेप लगायी गयी. ट्रेन निर्धारित समय से करीब 30 मिनट देरी से राउरकेला पहुंची. हालांकि, वापसी में ट्रेन के समय पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा और राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद अपने तय समय 2:15 बजे ट्रेन पुरी के लिए रवाना हो गयी.
आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने ट्रेन की जांच की
ट्रेन के राउरकेला स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी सहित स्टेशन के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की. बाद में आरपीएफ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घटनास्थल पर भी जांच की. इस दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यात्री सहम गये थे. घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. जिस कोच पर पत्थर फेंके गये, उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था. आरपीएफ प्रभारी कमलेश समादार ने बताया कि जहां घटना हुई, वह पूरी तरह से सुनसान इलाका है. अभी जांच चल रही है. घटना से संबंधित और साक्ष्य तलाश रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
झारसुगुड़ा : गीतांजलि एक्सप्रेस के कोच एस-4 से धुआं निकलता देख मची अफरा-तफरी
झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात गीतांजलि एक्सप्रेस से धुआं निकलते देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. रेलवे कर्मचारियों की ओर से आग पर काबू पाये जाने के बाद हालात सामान्य हुआ और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार, हावड़ा से मुंबई जा रही गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात करीब 9:54 बजे झारसुगुड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची, तो कोच नंबर एस-4 के नीचे से तेज धुआं निकलने लगा, जो स्टेशन में फैल गया. यह देख वहां मौजूद यात्री चिल्लाने लगे और भाग कर स्टेशन से बाहर आ गये. एस-4 के यात्री भी कोच से निकल आये. बाद में अग्निशामक की मदद से रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के नीचे से निकल रहे धुएं पर काबू पाया और स्थिति सामान्य हुई. ट्रेन कुछ विलंब से रात 10:17 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. घटना को लेकर रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि ब्रेक लगाने के दौरान घर्षण से धुआं निकला. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है