19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: रंग-बिरंगी झालरों व सजावटी सामान की हो रही बिक्री, एक्रेलिक वुडन रंगोली व स्टीकर हैं आकर्षण

Rourkela News: दीपावली को लेकर स्मार्ट सिटी के बाजार सज गये हैं. रंग-बिरंगी झालरों समेत अन्य सजावटी सामान की बिक्री हो रही है.

Rourkela News: दीपावली पर्व को लेकर स्मार्ट सिटी के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक बाजार में रौनक देखने को मिलेगी. साथ ही इस बार घर को सजाने के लिए बाजार में कई तरह के आइटम आये हैं. रंगोली मेट के साथ ही एक्रेलिक वुडन रंगोली और रंगोली स्टीकर भी बाजार में आकर्षण का केंद्र हैं.

गोबर के दीये और तोरण सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे

दीपावली को देखते हुए पिछले साल की तुलना में इस बार डेकोरेटिव आइटम की संख्या बढ़ी है. रंगोली में पांच से छह वैरायटी है. वुडन रंगोली के साथ ही रंगोली स्टीकर की भी जमकर मांग हो रही है. वुडन और स्टोन के शुभ-लाभ भी लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं. दीपावली को लेकर बाजार में कई तरह के सजावटी सामान हैं. जिसमें फ्लावर लड़ियां, डेकोरेटिव लाइट्स समेत गोबर के दीये और तोरण सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहे हैं. साथ ही बाजार में डेकोरेटिव झूमर भी लोगों को लुभा रहे हैं. बजट फ्रेंडली होने के कारण डेकोरेटिव सामान के दुकानदार भी बेहद खुश हैं, क्योंकि दुकानों में सामान लेने के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है.

पूजन सामग्री की दुकानों में भी बढ़ी चहल-पहल

दीपावली नजदीक होने के कारण शहर की सजावटी दुकानों एवं दीया-बत्ती समेत पूजा सामग्री की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है. खासकर रंगोली बनाने की सामग्री समेत बिजली उपकरण की दुकानों में भीड़ दिख रही है. कपड़ा दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है. शहर के मुख्य मार्ग पर सजावट के सामान की दुकानों समेत इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में गृहणियों की भीड़ देखने को मिल रही है.

धनतेरस की तैयारी में जुटे हैं दुकानदार

धनतेरस पर लोग खासकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में सोना दुकान, कपड़ा दुकान, बर्तन दुकान के संचालक अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. शहर की डेली मार्केट, ट्रैफिक मार्केट, बसंती मार्केट, छेंड मार्केट, इस्पात मार्केट, आम बागान मार्केट, पानपोष मार्केट, तरकेरा देवगांव मार्केट में भी ग्राहकों के भीड़ जुट रही है. वहीं इस बार दुकानदार ज्यादातक छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सजावट की सामग्री समेत बिजली की सामग्री रंगीन लाइट लाकर दुकानों में बेच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel