Jharsuguda News: भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम ने शुभलक्ष्मी को-ऑपरेटिव के जरिये 48 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है. यह को-ऑपरेटिव ओडिशा के सबसे बड़े महिला-नेतृत्व वाले को-ऑपरेटिव और स्वयं सहायता समूहों में से एक है, जिसे कंपनी का व्यापक समर्थन प्राप्त है. यह सम्मान शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और छात्रों को क्षेत्र में बेहतर शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने के एक वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा था.
व्यक्तियों और समुदायों को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है शिक्षा
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ राधाकांता गड़तिया (जिला शिक्षा अधिकारी, झारसुगुड़ा) ने की. अन्य में आदित्य परिडा (बैंक मैनेजर, आइडीबीआई बैंक) और शुभलक्ष्मी को-ऑपरेटिव के वरिष्ठ सदस्यों सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. उन्होंने बताया कि कैसे शिक्षा युवाओं को अपने और अपने समुदायों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने में मदद कर सकती है. वेदांता झारसुगुड़ा के सीइओ सी चंद्रू ने कहा कि शिक्षा व्यक्तियों और समुदायों को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हमें ऐसी पहलों का समर्थन करने पर गर्व है, जो सीखने को अधिक सार्थक बनाती हैं. शुभलक्ष्मी को-ऑपरेटिव के माध्यम से हम सशक्त महिला उद्यमियों को न केवल अपने लिए, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए भी अवसर पैदा करते हुए देखते हैं. यह सम्मान समारोह इस बात का एक शक्तिशाली उदाहरण है कि कैसे समुदाय-नेतृत्व वाले प्रयास पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को ऊपर उठा सकते हैं और दीर्घकालिक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
70 से 96.5 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
शैक्षणिक पुरस्कार उन छात्रों को दिये गये, जिन्होंने 70 प्रतिशत से लेकर 96.5 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये थे. यह एक अनूठी सामुदायिक पहल है, जिसे पूरी तरह से शुभलक्ष्मी को-ऑपरेटिव की महिलाओं द्वारा बनाया और प्रबंधित किया जाता है. इस सहकारी संस्था का फंड न केवल जरूरतमंद परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है, बल्कि छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का भी जश्न मनाता है. यह दर्शाता है कि कैसे सशक्त महिलाएं अगली पीढ़ी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य को सक्रिय रूप से आकार दे रही हैं. शुभलक्ष्मी को-ऑपरेटिव की अध्यक्ष पंकजिनी ओराम ने कहा कि आज सम्मानित हुए हर बच्चे पर हमें गर्व है. हम महिलाओं ने अपने परिवारों के लिए बेहतर जीवन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, हम शिक्षा के मूल्य को समझते हैं. महिला कल्याणकारी फंड बच्चों को बड़े सपने देखने और यह जानने के लिए प्रोत्साहित करने का हमारा तरीका है कि हम उनका समर्थन करने के लिए यहां हैं. वेदांता एल्युमीनियम की सामुदायिक विकास पहलों के तहत स्थापित और पोषित, शुभलक्ष्मी को-ऑपरेटिव सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए एक जबरदस्त शक्ति के रूप में विकसित हुई है, जिसने उद्यमिता विकास, कौशल-निर्माण और वित्तीय समावेशन के माध्यम से ग्रामीण ओडिशा में 5,000 से अधिक महिलाओं को प्रभावित किया है. आर्थिक प्रगति से परे, को-ऑपरेटिव विशेष रूप से वंचित समुदायों के भीतर शैक्षिक उन्नति के लिए सक्रिय रूप से रास्ते बना रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

