Rourkela News: छेंड के वीएसएस मार्केट में बुधवार की रात हुई 21 वर्षीय मुकेश कर की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने तीन बाइक तथा हत्याकांड में इस्तेमाल फरसा बरामद किया है. वहीं मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस की एक टीम शहर से बाहर दूसरे राज्य भी भेजी गयी है.
सभी आरोपियों को अदालत में किया गया पेश
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बसंती कॉलोनी, कन्यका मंडप के पास रहनेवाले आशीष पासवान उर्फ बुच्ची (20 वर्ष), पुष्पांजलि कैंसर अस्पताल के पास, गोपापाली निवासी स्पर्श विश्वकर्मा (20 वर्ष), डांडियापाली निवासी विवेक विश्वकर्मा (20 वर्ष), बिसरा चौक, मछली मार्केट निवासी लकी सिंह (20 वर्ष), मधुसूदन मार्ग निवासी गौरव मोहंती उर्फ फिडू (21 वर्ष), मधुसूदनपल्ली निवासी विवेक पांडेय (20 वर्ष), छेंड कॉलोनी, हरिहर नगर निवासी सूर्यकांत राउतराय उर्फ बाजू (22 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी को अदालत में पेश कर दिया गया है. आरोपी सूर्यकांत के नाम से छेंड थाना में पहले से दो मामले दर्ज हैं.
कलिंग विहार का निवासी था मृतक मुकेश कर
छेंड कॉलोनी में बुधवार की शाम रामनवमी की अखाड़ा शोभायात्रा निकल रही थी. उसी समय वीएसएस मार्केट के अंदर मुकेश कर पर दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया था. बीच-बचाव करने आये मृतक के दोस्त को भी घायल कर दिया गया. दोनों की पहचान कलिंग विहार निवासी मुकेश कर और रिशी प्रसाद के रूप में हुई थी. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया. जहां मुकेश कर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं रिशी का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है